भिलाई@CG Prime News. राम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण होने के कारण लगभग सभी त्यौहार कुछ सावधानियों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने को लेकर समय-समय पर शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई, जिसका लोगों ने पालन किया है। त्यौहारों को उन सारे निर्देशों के साथ मनाया भी जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन में ही छठ महापर्व मनाया जाना है, जिसको लेकर यह भ्रांति फैलाई जा रही है की छठ लोग अपने घरों पर ही मनाएं। जो लोग ऐसा बोल रहे हैं उन्हें और प्रशासन को ज्ञात होना चाहिए कि छठ पर्व का अपना एक अलग महत्व है। छठ में बहुत सारे लोग मन्नत के कारण तालाबों के घाट में जाकर छठ की पूजा करते हैं। बहुत सारे लोग कोसी भरने की भी मन्नत मांगते हैं। भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के लिए तालाबों में जाते हैं। जब सभी त्योहारों के लिए प्रशासन द्वारा छूट दी गई है। हर समाज और वर्ग के लोग अपने-अपने त्योहारों को मना रहे हैं, तो प्रशासन को उत्तर भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पर्व पर छठ करने वाले लोगों को तालाबों में जाकर छठ पूजा करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।
घाट पर न लगाए अनावश्यक भीड़
राम जन्म उत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडे ने शासन प्रशासन से यह मांग की थी कि छठ पर्व सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के साथ तालाबों में छठ करने की अनुमति प्रदान करें। इस मांग को स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन ने तालाबों में पूजा करने की अनुमति दे दी है। जिसके लिए गाइडलाइन भी जारी किया गया है। केवल पूजा करने वाला या व्रती ही घाट पहुंचेगा। घाट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाई जाएगी।
