Big Breaking. हार्ट अटैक से रिक्शा चालक की मौत शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा, जमीन पर पड़े शव को रात में हमलावर कुत्तों ने नोच डाला

– जमीन पर घंटो पड़ी लाश को जिम्मेदारों ने नहीं उठाया, मानवता हुई शर्मसार

दुर्ग. बस स्टैंड के ट्रांसफार्मर के पास एक रिक्शा चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई।पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। बता दें कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली ह्रदयविदारक घटना यह है कि बुजुर्ग रिक्शा चालक की लाश जमीन पर पड़ी रही, लेकिन कोई उठाने वाला सामने नहीं आया। शव को हमलावर कुत्तों ने नोच खाया।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की घटना है। आपापुरा निवासी विष्णु निशाद (56 वर्ष) रिक्शा चालक था। शराब पीने का आदी था। रात को उसने बस स्टैंड के पास रिक्शा खड़ा कर दिया था। जमीन पर सो गया। जहां उसकी मौत हो गई। कुत्तों ने गला में पंजा मार दिया। गला और सिर को नोच खाया था। वहीं आस पास के लोगों में चर्चा थी कि कुत्तों ने हमला कर रिक्शा चालक को मौत के घाट उतार दिया।

नगर निगम का कुत्ता अभियान हवा हवाई

दुर्ग नगर निगम ने कुत्तों की बधिया करण करने का अभियान चलाया। जमीनी हकिकत में बधियाकरण के मुख्य उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकी। योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई आवारा कुत्तों की संख्या के साथ ही उनकी आंतक भी बढ़ गया. हाल में ही नगर निगम द्वारा संचालित कुल नगर स्थित शहर गौठान में दो गायों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे एक गाय की मौत हो गई थी। वहीं बस्तियों में छोटे बच्चों पर भी कुत्तों की हमलों की सूचना मिलती रही है। आज की हटना से स्पष्ट हो जाता है कि कुत्ते खुमार और हमलावर हो गए है। आने वाले समय में शहर के लोगों को जान का खतरा है।

Leave a Reply