पीपल का चबूतरा हटाने निगम ने पेड़ पर चिपकाया नोटिस, विवाद बढ़ा तो मेयर ने दिखाई सूझबूझ, कहा नहीं हटेगा चबूतरा होगा सौंदर्यीकरण

भिलाई@CG Prime News. हुडको में क्लब हाउस चौक के पास एक पीपल पेड़ के चारों ओर बनाए गए चबूतरे को अवैध बताते हुए निगम के अफसरों ने पेड़ पर ही नोटिस चस्पा कर दिया है। 7 दिसंबर तक चबूतरा नहीं हटाने पर 8 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे बेदखली कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके लिए एसडीएम से कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति और महिला बल सहित पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

हुडको में क्लब हाउस चौक के पास एक पीपल का पेड़ है। कॉलोनीवासी यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते रहे हैं। धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं ने इस वृक्ष के चारों ओर चबूतरा बनवाया है ताकि स्थल साफ-सुथरा रहे और लोगों को भी आयोजन में सुविधा हो। इस पर निगम प्रशासन नोटिस पर नोटिस भेजता रहा। लोगों ने कहा भी कि उनका इरादा किसी तरह का अतिक्रमण नहीं, बल्कि शास्त्र में पूजनीय पीपल के वृक्ष के संरक्षण, संवर्धन और स्थल को स्वच्छ रखने का है। बावजूद निगम की टीम कई दफे तोडऩे पहुंची। 20 अक्टूबर को प्रशासन की मध्यस्थता में निगम और लोगों के बीच हुई बातचीत में यथास्थिति बनाए रखने और अब किसी तरह का अतिरिक्त निर्माण नहीं करने पर सहमति बनी थी। अब अचानक निगम ने पेड़ पर ही नोटिस चस्पा कर दिया है।

मेयर पहुंचे निकाले समस्या का समाधान

पीपल पेड़ चबूतरा विवाद की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह महापौर देवेंद्र यादव हुडको पहुंचे। महापौर ने अपने सूझबूझ से सभी की भावनाओं का मान रखते इस समस्या का समाधान निकाल लिया। अब पीपल के पेड़ व चबूतरा को नहीं हटाया जाएगा। बल्कि महापौर यादव ने घोषणा की है कि इस पीपल के पेड़ और चबूतरा को और बेहतर बनाया जाएगा। यह टाइल्स लगाई जाएगी, पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, सौंदर्यीकरण किया जाएगा लाइटिंग की जाएगी। सिर्फ यही नहीं इस रोड में जितने भी पेड़ है सभी वृक्ष के संरक्षण, सवर्धन और स्वच्छता के लिए महापौर द्वारा पहल की जाएगी। आज सुबह सायकल चलते हुए मेयर हुडको पहुंचे और दोनों परिवार से मिले। पेड़ और चबूतरा हटाने को लेकर कुछ समय से चल रहे विवाद के सम्बंध में चर्चा की। दोनों परिवारों से मिल कर आपसी बातचीत और प्रेम से मामले का समाधान निकाल लिए। महापौर के बातचीत और पहल से दोनों परिवार संतुष्ट हुए और बीते कुछ समय से चल रहे विवाद को हमेशा के लिए खत्म किया गया।

आपसी सामंजस्य बनाकर भिलाई का सौहार्द बनाकर रखना है

महापौर ने कहा कि आपसी भाईचारा,प्रेम ही हम भिलाइवासियों की पहचान है। भिलाई में सभी धर्म जाति समुदाय के लोग मिलजुलकर बहुत प्रेम से रहते है और एक दूसरे की भावनाओं का बहुत सम्मान करते है। इसी लिए भिलाई को मिनी इण्डिया का दर्जा दिया गया है और हमारी अलग पहचान है। ऐसे में पीपल के पेड़ और चबूतरे को लेकर हो रहे विवाद से हमारा आपसी भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए। इसलिए हमें हम सब को आपसी सामंजस्य बनाकर भिलाई का सौहार्द बनाकर रखना है।

Leave a Reply