राजनांदगांव@CG Prime News. जिले के चिचोला चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिनकापार और आश्रित ग्राम नवागांव में युवक-युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी अनुसार नवागांव निवासी सोमकरण मंडावी पिता कार्तिक मंडावी उम्र 21 वर्ष और पिनकापार निवासी संगीता पिता रामलाल कंवर उम्र 21 वर्ष ने 6 दिसम्बर शनिवार की बीती रात को अपने अपने घरों के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। युवक सोमकरण हैदराबाद की ओर पलायन कर मजदूरी कार्य करता था। अभी दिवाली मनाने घर आया था। युवक ने बीती रात में फांसी लगा कर अपनी जान देने का प्रयास किया, जिसे परिजनों ने देख लिया। युवक को फंदे से उतारकर तुरंत वाहन से छुरिया उपचार के ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की शव को शवगृह में रखा गया है।
पिनकापार की युवती सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। गांव में धान कटाई का कार्य चलने के कारण माता-पिता खेत में कार्य करने जाते थे। बीती रात को संगीता ने परिवार के साथ बैठकर एक साथ खाना खाया। फिर अपने अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि संगीता अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। फिलहाल युवक-युवती की आत्महत्या की खबर से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है। इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों गांव एक-दूसरे से लगे हुए हैं।