– आरोपी मानसिक बीमार दिव्यांग के साथ बलात्कार के केश में जा चुका है जेल
भिलाई. CG Prime News. 15 वर्षीय किशोर के साथ उसी के गांव के एक अंकल ने गंदा काम कर दिया। इस घटना से पूरा गांव शर्मसार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है। भटगांव निवासी आरोपी जानेश्वर यादव (43 वर्ष) ने घिनौना काम कर दिया। गांव के 15 वर्ष के किशोर से बहाने से शौचालय पूछा। जब वह इशारे में बताया तो आरोपी से साथ चलकर शौचालय दिखाने की बात की। वह किशोर उसकी गंदी सोच को भाप नहीं सका। दरिंदा जानेश्वर को शौचालय बताने के लिए उसके साथ चला गया। जब जानेश्वर वहां पहुंच गया तो उस बच्चे को शौचालय में खींच लिया। उसके साथ गंदाकाम कर डाला।
पीड़ित की शिकायत प्रकरण दर्ज
पुलिस ने बताया कि जब पीडि़त दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा। आप बीती परिजनों को बताया। परिजन उसके साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। पीडि़त ने लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग से कर चुका है बलात्कार, जेल से छूटकर आया
पुलिस ने बताया कि जानेश्वर के परिवार पूर्व में सरपंच रह चुके है। इस लिए गांव में जानेश्वर अपनी हेकड़ी जमाता है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2015 में एक मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग के साथ बलात्करा कर दिया था। बलात्कार के मामले में उसे जेल भेजा गया था। करीब दो वर्ष के बाद में जेल से रिहा हो गया था।