नई दिल्ली. CG Prime news.जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिस अफसर और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। सोमवार को बारामूला जिले क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और सीआरपीएफ के दो जवान घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। एक बार फिर दहशतगर्तों ने घाटी को दहलाने की कोशिश की है। बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकियों के इस हमले के बाद सुरक्षाबल और पुलिस अलर्ट हो गई है। दरअसल घाटी में आतंकी हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कई इलाकों में नापाक हरकतों से दहशत फैलाने की कोशिश की है, हालांकि सेना के जवानों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है।
हमले के बाद आतंकवादियों को पकडऩे के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पूरे इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो हुए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई है। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि वे लगातार सेना के जवानों पर हमले कर रहे हैं।