भिलाई. CG prime news. नशे में दो लड़कों ने एक व्यक्ति की ईंट से मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात 9.30 बजे के लगभग हड्डी गोदाम सुपेला की है। सुपेला पुलिस ने बताया कि 56 वर्षीय राम चौहान अपने घर के बाहर रात में खड़ा था। इसी दौरान उसने वहां खड़े दो युवकों को अपने घर जाने के लिए कहा। जिसके बाद युवक भड़क गए और नशे की हालत में एक ईंट उठाकर अधेड़ के सिर पर दे मारा। थोड़ी देर बाद मृतक के बेटे की नजर पिता पर पड़ी और उसे उठाकर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
सुपेला पुलिस ने घटना की सूचना के बाद दो युवक लोकेश और दुर्गेश तांडी को हिरासत में लिया है। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवकों ने पूछताछ में पूरी घटना बताई है। मृतक के शव के पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
