बिलासपुर में अंतराज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 युवतियों सहित 7 गिरफ़्तार

cgprimenews.com@बिलासपुर. बिलासपुर में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने 5 युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से 26 हजार रुपये, 11 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड , पेनकार्ड ,आधार कार्ड और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उस्लापुर स्टेशन के पास महर्षि रोड स्थित एक मकान में छापा मारा गया. यहां कमरे में चल रहे सेक्स रैकेट को देखकर पुलिस टीम भी दंग रह गई. पुलिस ने 5 सेक्स कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

उन्होंने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने वाले ग्वालियर निवासी पवन पंजनाना और औरंगाबाद निवासी अमित चंद्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों दूसरे राज्यों की लड़कियों को जिस्मफरोशी के लिए बिलासपुर लाते थे .सिविल लाइन थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply