Big Breaking : विधायक का करीबी बताने वाला निकला शराब कोचिया, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

भिलाई. CG Prime News @ विधायक का करीबी करीबी बताने वाले प्रशांत राय शराब कोचिया निकला पुलिस ने सिविक सेंटर अंग्रेजी शराब दुकान के पास 1लाख 47 हजार की शराब बोरी रखकर ब्लैक में बिक्री करते पड़ लिया। पुलिस ने आरोपी प्रशांत राय के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

भिलाई नगर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे सिविक सेंटर अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान के बाजु में बोरी में रखकर शराब की अवैध बिक्री कर रखा था। तत्काल घेराबंदी कर आरोपी सुपेला दक्षिणगंगोत्री क्वाटर-ए36 निवासी प्रशांत राय पिता स्व. बृजजीवन राय (26वर्ष) को पकड़ा गया। मौके से दो बोरी अंग्रेजी शराब जब्त किया। पूछताछ में प्रशांत ने अंग्रेजी शराब दुकान से 1 लाख 47 हजार की शराब खरीदना बताया।

पुलिस ने 57 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने दो बोरी के साथ पकड़ा, जिसमें 24 बाटल 100 पाईपर, 33 बाटल टीचर इस तरह 57 बाटल जब्त किया। 750 एमएल शराब भरा हुआ सीलबंद मिला। प्रशांत शराब रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं रखा था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।

इतनी संख्या में शराब रखना गैर कानूनी

डीएसपी ने बताया कि प्रशांत ने पूछताछ में बताया कि सिविक सेंटर अंग्रेजी शराब दुकान ने खरीदा है। तत्काल सरकारी दुकान संचालक से पूछताछ की। दुकान संचालक ने शराब बेचने से इनकार कर दिया। अब बोतल की सील पैकिंग की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

आरोपी बताता रहा अपनी पहुंच, राजनीतिक दबाव में नहीं आई डीएसपी

पकड़े जाने पर पहले तो आरोपी प्रशांत राय राजनैतिक पहुंच बताने लगा। इसके बाद विधायक का करीबी बताने लगा। डीएसपी के सामने नहीं चली तब इधर-उधर फोन घुमाने लगा। फिर डीएसपी की टीम ने मोबाइल जब्त कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया और थाना लाई। इसके बाद विधिक कार्रवाई की।

Leave a Reply