Big Breaking : बाढ़ में फसे निषाद परिवार के दो मासूम के साथ 8 सदस्यों लिए मसीहा बनी खाकी वर्दी

भिलाई. CG Prime News @ अंडा थाना ग्राम भानपुरी के निषाद परिवार के 8 सदस्यों के लिए शुक्रवार को खाकी वर्दी मसीहा बनी। बाढ़ में फसे दो मासूम सहित पूरे सदस्यों को वैगर अपनी जान की परवाह किए सुरक्षित निकाल लिया। इसमें स्थानीयों का अतुलनीय सहयोग रहा। सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अपदा दल को मौके पर रवाना किया। दल पहुंचने से पहले ही परिवार को रेस्क्यू कर लिया गया।

टीआई राजेश झा ने बताया कि ग्राम भानपुरी के मुकेश निषाद का परिवार गांव के ही भीतर तकरीबन 2 किलोमीटर अंदर खेत में बने घर पर थे। 48 घंटे बारिश के कारण जलमग्न हो गया। मुकेश अपने परिवार के दो मासूम व महिला पुरूष आठ सदस्यों के साथ फस गया था। सूचना मिलने पर तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय मदद लेकर बचाव कार्य में जुट गए। स्थिति गंभीर देखा इसकी सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे को दी। अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उनके मार्गदर्शन में परिवार के सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर ग्राम वासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।

2 किलोमीटर तक चले पैदल

अंडा पुलिस ग्राम भानपुरी पहुंची। जहां से खेत में नंगे पांव पैदल चलते हुए 2 किलोमीटर अंदर पीड़ित के मकान के समीप पहुंचा और वहां ग्राम के सरपंच व स्थानीय ग्राम वासियों की मदद ली। जुगाड़ कर रस्सियों के माध्यम से मुकेश और उसके परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया। सहायता करने जीवन रक्षक नौकाएं भी पहुंची। तब तक पीड़ित परिवार रेस्क्यू कर लिया। पीड़ित परिवार के लिए उचित चिकित्सकीय उपचार करने के लिए चिकित्सकों का दल भी भानपुरी पहुंचा। परिवार की मेडिकल जांच की। 

एसपी को सूचना मिली भेज दिए आपदा राहत दल

ग्रामीण एएसपी ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर को अवगत कराया। एसपी ने आपदा राहत दल और जीवन रक्षक नौकाओं की व्यवस्था की। मौके पर रवाना किया। करीब दो घंटे की रेस्क्यू कर पूरे परिवार को सकुशल बाढ़ के बीच से निकाला गया।

Leave a Reply