Big Breaking : कोरोना के कहर से BSP के दो अधिकारियों की मौत

भिलाई@ CG Prime News. कोरोना के कहर से एक दिन के अंतराल में बीएसपी के दो अधिकारियों की मौत हो गई। भिलाई स्टील प्लांट में एजुकेशन डिपार्टमेंट की डीजीएम वैशाली सुपे की मौत हो गई। वहीं एक दिन पहले माइन्स में एक्जीक्यूटिव सुनील गारडिया की कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से मौत हुई है। बीएसपी जनसंपर्क विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात में अचानक डीजीएम वैशाली की तबियत बिगड़ी उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया। डॉक्टरों ने बताया करीब सवा बारह बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। उनकी सांसे थम गई। होली के पहले डीजीएम का बेटा पॉजिटिव हुआ था। उसके बाद डीजीएम सुपे ने भी कोरोना टेस्ट कराया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। घर पर आइसोलेट थी।गुरुवार को रायपुर के हॉस्पीटल में भर्ती माइंस के एक्जीक्यूटीव सुनील गारडिया की कोरोना से मौत हो गई।

Leave a Reply