न्यूज़: बस से उतरते ही पकड़ाए दो युवक, 20 किलो गांजा बरामद

cg prime news

दुर्ग बस स्टैंड पर पकड़ाए दो आरोपी

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गांजा आरोपी ओडिशा से लेकर आए थे। जानकारी के अनुसार दोनों युवक दुर्ग बस स्टैंड पर जैसे ही उतरे, पहले से घात लगाए बैठी क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया। (News: Two youths caught as soon as they got off the bus, 20 kg marijuana recovered)

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से दो युवक गांजा लेकर बस से दुर्ग पहुंचने वाले हैं। इस पर एएसपी सुखनंदन राठौर ने क्राइम ब्रांच टीम को अलर्ट किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम सुबह-सुबह ही बस स्टैंड पहुंच गई और संदिग्ध युवकों पर नजर रखी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए से मेल खाते दो युवक बस से उतरते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

ओडिसा से लाकर खपा रहे गांजा

तलाशी के दौरान उनके बैग से करीब 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और इसकी सप्लाई दुर्ग क्षेत्र में करने वाले थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गांजा सप्लायरों की चेन तोड़ने में पुलिस जुटी

पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। गांजा सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

इस बड़ी सफलता के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने कहा है कि आने वाले दिनों में और भी अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा।