CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के एक मेडिकल स्टूडेंट की उत्तराखंड में मौत हो गई है। गुरुवार की रात वह दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गया था, जहां तेज रफ्तार बाइक चौक पर चबूतरे टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह बिलासपुर के नेहरू नगर का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार मृत एमबीबीएस छात्र समर्थ साहू उर्फ गुनगुन उम्र 20 वर्ष मिजोरम के सरकारी मेडिकल कालेज में पढ़ रहा था। वह देहरादून में अपने दोस्त का बर्थ डे मनाने के लिए बाइक से निकला था। तभी यह सड़क हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनसुार नेहरू नगर में रहने वाले चंद्रशेखर साहू मेडिकल व्यवसायी हैं। उनका बेटा समर्थ साहू एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि समर्थ के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी उसके दोस्तों ने परिजनों को दी। खबर मिलते ही समर्थ के परिजन शुक्रवार को ही देहरादून पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम के बाद वे शव लेकर बिलासपुर के लिए निकल गए हैं।
बाइक पर घूमने निकले थे छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक समर्थ और उसके तीन दोस्त दो बाइक पर सवार होकर देहरादूर शहर में घूमने निकले थे। प्रेमनगर क्षेत्र के चौक के पास तेज रफ्तार बाइक फिसल गई। सड़क पर बाइक काफी दूर तक घिसटती गई। समर्थ के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।
इकलौता बेटा था, बेटी कर रही नीट की तैयारी
परिजनों के मुताबिक मेडिकल व्यवसायी चंद्रशेखर साहू का बेटा समर्थ पढ़ाई में तेज था। चंद्रशेखर की एक बेटी रायपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। समर्थ के घर में जान-पहचान वालों का आना-जाना लगा है।