– गांजा की कीमत 1 लाख 60 हजार
CG Prime News@भिलाई. गांजा तस्करी करते चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 1 लाख 60 हजार का गांजा कार में लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग करने टीम टोल प्लाजा कुम्हारी पहुचने पर मुखबिर ने सूचना दिया कि रायपुर से दुर्ग की ओर आर्टिका कार ओडी 02 सीएम 0852 में चालक समेत महिला सवार थी। चेकिंग के दौरान कार की डिक्की खोलकर चेक करने पर पुलिस को तीन प्लास्टिक बोरी के भीतर दो बोरी में 1-1 किलो के 11-11 पैकेट और बोरी में कुल 10 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग हुआ बरामद हुआ। कुल 32 पैकेट गांजा पुलिस को मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपियों में नुआपाडा ओडिसा निवासी रशमीता बाग (21 वर्ष) भारती कुलदीप (28 वर्ष) सुषमा सागरिया (33 वर्ष) दिनेश तांडी उर्फ राहुल (30 वर्ष ) बताया है। गांजा की कीमत 1 लाख 60 हजार और वाहन की कीमती 7 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी दिनेश के पास से 5 हजार का मोबाइल और नगदी रकम 3 हजार 700 रूपए मिला।

