60 हजार से 2 लाख तनख्वाह पाने वालों के गुपचुप खाने के लिए 12 करोड़ का पार्क, यहां छठ मैया की पूजा के लिए एक तालाब तक नहीं बना

– संतोषीपारा में अरोरा की बैठक में पहुंचे सैकड़ों लोग

भिलाई.@ CG Prime News. वार्ड-33 संतोषीपारा कैंप-2 का यह वार्ड जहां विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला। काम नहीं के बराबर हुआ। सड़क, नाली और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग काफी आक्रोशित है। अब विकास चाहते हैं।

यह बातें पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा के सामने लोगों ने बताई। अरोरा वार्ड-33 के एक बूथ में बैठक लेने पहुंचे थे। इस मौके पर अरोरा ने कहा कि टाउनशिप जहां 60 हजार से लेकर 2 लाख तक तनख्वाह पाने वाले लोगों व उनके परिवार के घूमने व गुपचुप खाने के लिए पार्क और तालाब बन जाता है और कैम्प क्षेत्र जहां लोग 5 से 10 हजार की रोजी मजदूरी कर गुजारा करते हैं , वे छठी मइया की पूजा के लिए तालाब के लिए तरस रहे हैं। अरोरा ने कहा कि टाउनशिप में रंग बिरंगी लाइट झिलमिला रही है। लेकिन कैम्प क्षेत्र में एक बल्ब फ्यूज हो जाए तो बदलने के लिए 15 दिन से एक महीने लग जाता है । टाउनशिप में बड़े व वी आई पी लोग रहते हैं तो वहां बी आई पी सुविधा, कैम्प में गरीब लोग रहते हैं तो सुविधा भी निम्न स्तर का।

बैठक में सैकड़ों लोग मास्क लगाकर पहुंचे थे। लोगों ने पहले अरोरा को अपनी बात बताई। वार्डवासियों ने कहा कि, वार्ड पार्षद ने विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया है। सड़क कच्ची है। पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है। हर बार गर्मी में पेयजल संकट गहराता है। इस पर अरोरा ने अपने भाषण में कहा कि, दुख के दिन गयो रे भैया, अब सुख आएगा। क्योंकि प्रत्याशी आप लोगों के बीच का होगा। जो विकास की बात करें। और सिर्फ काम करें। अरोरा की ये बातें सुनकर लोग इमोश्नल भी हो गए थे। उन्होंने आश्वास्त किया कि आप प्रत्याशी चयन करें। चुनाव में जिताने की गारंटी हमारी होगी।

पैसे वालो को कब्जे की जमीन पर हवेली और बंगला बनाने की छूट , यहां गरीबों की झौपड़ी तोड़ने नोटिस

अरोरा ने बताया कि वार्ड-33 संतोषीपारा कैंप-2 के 745 से ज्यादा लोगों के घर तोड़ने का नोटिस निगम ने भेजा है। जो गलत है। नहर किनारे बसे लोगों के आवास पर निगम प्रशासन की नजर है। हम गरीबों का आशियाना टूटने नहीं देंगे। इस विषय में पार्षद ने ध्यान नहीं दिया। जनता का साथ नहीं दिया। अब मैं जनता के बीच आया हूं।

Leave a Reply