दुखद: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय का कोरोना से निधन, ड्यूटी में रहते हुए अचानक बिगड़ी तबीयत

– स्वास्थ्य विभाग में दबंग अधिकारी के तौर पर थी पहचान
रायपुर@CG Prime News. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक और राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडेय का निधन हो गया है। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा है। सुभाष पांडेय कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी भी थे।

ड्यूटी के दौरान ही शुक्रवार को उन्हें फीवर हुआ था, जिसके बाद शनिवार और रविवार को उनका घर पर इलाज चला। सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर शाम उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया।
जब दुर्ग में डेंगू का कहर बरपा तब डॉ. पांडेय ने संभाला था मोर्चा

डॉ. पांडेय की छवि स्वास्थ्य विभाग में एक सुलझे और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में मानी जाती थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रति कोई निर्णय लेना होता था, तो वे बिना किसी दबाव में आए स्वयं लिया करते थे। वर्ष 2018 में दुर्ग जिला डेंगू संक्रमण के प्रकोप में आ गया था। उस दौरान डॉक्टर पांडेय ने सीएचएमओ रहते हुए मोर्चा संभाला। अपने अनुभव और बेहतरीन रणनीति से डेंगू संक्रमण को मात दिया था। रायपुर में कोविड-18 वायरस से जंग लड़ते हुए अंतिम सांस ली।

Leave a Reply