फेमस अशोका बिरयानी का गटर साफ करने के दौरान दो युवकों की मौत, पुलिस अस्पताल ले गई तब तक हो गई थी देर

फेमस अशोका बिरयानी का गटर साफ करने के दौरान दो युवकों की मौत, पुलिस अस्पताल ले गई तब तक हो गई थी देर

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. राजधानी रायपुर के फेमस अशोका बिरयानी (ashoka biryani raipur) का गटर साफ साफ करने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। युवकों को बेहोशी की हालत में निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गुुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

मृत घोषित किया
अशोका बिरयानी सेंटर के कर्मचारियों ने फौरन डायल 112 को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों सफाई कर्मचारियों को तेलीबांधा के निजी हॉस्पिटल लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

होटल के कर्मचारी ने बाहर निकाला
पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक कर्मचारियों में से एक डेविड साहू (19) धमतरी के खम्हरिया का रहने वाला था। नीलकुमार पटेल (30) जांजगीर-चांपा जिले के खूंटादहरा का रहने वाला था।