भिलाई. भिलाई तीन में सड़क पार कर रही दो महिलाओं को मीडिल कट पर तेज रफ्तार कार सवार ने कुचल दिया। जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घायल दूसरी महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। भिलाई तीन थाना टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि दुर्घटना बुधवार शाम करीब आठ बजे की है। मृत महिलाओं की पहचान बजरंग पारा निवासी मंगलीन बाई वर्मा उम्र 45 साल और ममता वर्मा उम्र 24 साल के रूप में की गई है।
आरोपी कार चालक को भीड़ ने जमकर पीटा
भिलाई तीन में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर की ओर से आ रहे कार चालक ने मीडिल कट में दोनों महिलाओं को फुटबॉल की तरह उड़ा दिया। महिलाएं कार की ठोकर के बाद कम से कम बीस फीट दूर जाकर सड़क पर गिरी। अत्यधिक खून बहने और गहरी चोट से मंगला बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है।