मोमबत्ती के रोशनी में नदी किनारे खेल रहे थे जुआ, पुलिस को देखते दो कूद गए नदी में मौत

CG Prime News@ भिलाई/राजनांदगांव. जुआरियों के खिलाफ बुधवार की शाम कार्रवाई करना पुलिस के लिए आफत बन गई। मोमबत्ती की रौशनी में नदी किनारे जुआरी जुआ खेल रहे थे। जैसे ही पुलिस आने की भनक लगी तो दो जुआरी शिवनाथ नदी में कूद गए। एक तो तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा जुआरी नदी में डूब गया। दूसरे दिन लालबाग की पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद किया।

गुरूवार की सुबह से लालबाग की पुलिस गोताखोरो के साथ शिवनाथ नदी में घंटों मशक्कत की। इसके बाद बसंतपुर राजीव नगर निवासी योगेंद्र सोनकर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आठ जुआरियों से चार हजार दो सौ साठ रूपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

शिवनाथ नदी के किनारे मोमबत्ती के रौशनी में खेल रहे थे जुआ

लालबाग थाना क्षेत्र के रामपुर-मोहभट्टठा आम रास्ते से करीब आधा किमी दूर खेत-खार से लगे शिवनाथ नदी के किनारे जुआरियों का एक दल जुआ खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फड़ में करीब अठारह- बीस लोग थे। आठ से दस लोग जुए का मजा ले रहे थे। एक प्रधान आरक्षक सहित छह-सात पुलिस वाले जुआरियों को दबोचने पहुंचे थे। जुआरियों को कार्रवाई की भनक लग गई। नदी किनारे मोमबत्ती के सहारे जुआ खेल रहे थे। जवान मौके पर जुआरियों को घेरऩे लगे, तभी कई जुआरी वहां से खिसक लिए। आठ जुआरी पुलिस केे हाथ लगे, दो लोग डर के मारे में नदी में कूद गए।

दो नदी में कूद, एक की मौत

लालबाग पुलिस ने बताया कि नरेद्र यादव नामक मोहारा का युवक नदी में कूदा था वो तो किसी तरह तैरकर बाहर आ गया। पुलिस को यह पता चल गया था कि एक जुआरी नदी में कूद गया। वह निकला या नहीं उसकी खोजबीन करने वाला कोई नहीं था। पुलिस मौके से लौट आई। इधर बसंतपुर राजीव नगर का युवक योगेंद्र सोनकर के रात में घर नहीं लौटने से उसके परिजनों ने पता साजी की। प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रण सिंह दलबल के साथ होमगार्ड के गोताखोरों का दल और बोट लेकर मौके पर पहुंचे। कई घंटों की खोजबीन के बाद नदी किनारे युवक शव बोट के कांटे में फंसकर बाहर आया। इधर घटना की जानकारी के बाद रामपुर, मोहभटठा, राजीव नगर बसंतपुर, नंदई, मोहारा के सैंकडों लोग मौके पर पहुंच गए थे। इधर गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। पोस्ट मार्डम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
घेराबंदी में फेल खा गई पुलिस
जुए की सूचना पर पुलिस जिस ढंग से मौके पर पहुंची थी, उनकी घेराबंदी फेल हो गई। जुआ स्थल तक पहुंचने के लिए ‘मेडपार’ के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। शाम का समय होने के कारण पुलिस भी मौके की परिस्थिति को पूरी तरह से भांप नहीं पाई। पुलिस अपनी मोटर साईेकिल से मौके पर पहुंची थी। बाईक को करीब आधा किमी दूर रखने के बाद पैदल फड़ तक पहुंची। पुलिस की ओर जो जब्त रकम का खुलासा किया गया है।

Leave a Reply