CISF में पदस्थ दो महिला आरक्षक को कार ने मारी जोरदार ठोकर, गंभीर रुप से घायल अस्पताल में भर्ती

सीजी प्राइम न्यूज

कार के परखच्चे उड़े चालक व सवार मौके से फरार

@CG Prime News@ R.Sharma

भिलाई. टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू रोड एसबीआई बैंक क्रासिंग के पास तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार चालक ने दो महिला आरक्षकों को जोरदार ठोकर मार दी। आरोपी चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल दोनों आरक्षकों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

भट्ठी टीआई बिपिन रंगारी ने बताया कि गुरुवार शाम 7.50 बजे की घटना है। सेक्टर-3 निवासी महिला आरक्षक भाग्यश्री कलीता और कसक जायसवाल दोनों CISF में पदस्थ है। सेक्टर-3 की ओर से सेट्रल एवेन्यू रोड एसबीआई चौक को पार कर रही थी। उसी समय मुर्गा चौक की तरफ से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार चालक पहुंचा। दोनों आरक्षकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक आरक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे का पैर फैक्चर हो गया। दोनों को पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। इधर हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार में सवार युवक मौके से भाग गए। पेट्रोलिंग टीम ने कार सीजी-04 – आईडी-7890 को क्रेन के जरिए थाना में रखा। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।