@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिडं़त में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना पुलगांव थाना अंतर्गत सीएसआईटी कॉलेज के पास की है। इस हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मरच्यूरी में भेजा है। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
टर्न पर हुआ एक्सीडेंट
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सीएसआईटी कॉलेज के पास की है। कोलिहापुरी निवासी सुमेरा राम पिता बीरबल राम उमर (42 वर्ष) अपनी बाइक के पीछे प्रीतम यादव को बैठाकर दुर्ग की तरफ से कोलिहापुरी अपने घर जा रहा था। जैसे ही सीएसआईटी कॉलेज से पहले कोलिहापुरी मिडिल कट से दाहिने कोलिहापुरी की ओर जाने के लिए मुड़ा। उसी समय बालोद की तरफ से अंडा आछोटी निवासी बाइक चालक कुणाल दिल्लीवार पिता राजेन्द्र दिल्लीवार (23 वर्ष) तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया।
हुई जबरदस्त टक्कर