टोनही प्रताड़ना: महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला और की मारपीट

टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज आरोपी गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले के ग्राम करंजा भिलाई में रहने वाला युवक गाली गलौच देते हुए एक महिला का हाथ पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया और उसे टोनही बोलते हुए उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ राजू उर्फ विक्की के खिलाफ धारा 294, 506 और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 के तहत जुर्म दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जेवरा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि 27 फरवरी की घटना है। ग्राम करंजा भिलाई निवासी आरोपी भूपेन्द्र मानिकपुरी पिता नूतन दास मनिकपुरी (27 वर्ष) ने मोहल्ले में रहने वाले प्रार्थिया के घर में घुसा और देखा कि वह खाना खा रही है। महिला का हाथ पकड़कर घर से बाहर निकाला। इसके बाद गली में ले जाकर उसके साथ गाली गलौच करने लगा। नारायणदास मानिकपुरी के घर ले गया।

जादू टोना करती है चल पत्नी को ठीक कर

आरोपी राजू ने महिला को घर ले गया। उसे अश्लील गालियां देने लगा और धमकाते हुए कहा कि तु टोनही है। मेरी पत्नी गोमती को अपने जादू टोना से ठीक कर दें। अगर वह ठीक नहीं हुई तो तुझे से जमीन में गाड़ देंगे। इसी तरह एक बुजुर्ग महिला के साथ भी आरोपी राजू ने यही व्योहार किया।