बचपन के साथी को पाने की हसरत, महिला ने रची साजिश, षड़यंत्र को भेदते हुए पुलिस ने फेल कर दिया पूरा प्लान

तीन आरोपी हो सकते है शामिल

CG Prime News@भिलाई. मोहननगर थाना अंतर्गत गिरधारीनगर में मिली जली लाश ने पुलिस को उलझा दिया। पुलिस को मकान मालिक भूपेन्द्र यादव ने जली लाश को अपने पत्नी की बताया और रात से वह गायब होने की जानकारी दी। पुलिस उसी दिशा में जांच करना शुरु की। अब केस में एक नया मोड़ आ गया। क्योंकि उसकी पत्नी सुप्रिया यादव जीवित है। उसे गंडई पुलिस ने पकड़ा। पुलिस भूपेन्द्र और उसकी पत्नी सुप्रिया और एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मोहन नगर टी विजय यादव ने बताया कि 15 व 16 अगस्त की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे डायल 112 से सूचना मिली। टीम के साथ कोष्टा तालाब वार्ड-19 भूपेन्द्र यादव के घर पहुंची। देखा घर के पीछे आग लगी थी। एक लाश जल रही है। तत्काल आग बुझाई गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस को बैग की तलाश

पुलिस को पूछताछ में एक बैग की जानकारी मिली है। वह गंडई में रहता है। पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र की पत्नी से बैगा की पहचान है। उसके बीच आज भी बातचीत होती है। पुलिस को जब सीसीटीवी फुटेज मिला। एक कार नजर आई। कार में दो व्यक्ति उतरे है। भूपेंद्र के घर की ओर जा रहे थे। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बुजुर्ग महिला या पुरुष की हत्या की और आग लगाकर जला दिया। ताकि लोग सुप्रिया की लाश समझे।

बहन को बताइए जिंदा होने की बात

पुलिस ने बताया कि घर से निकलने के बाद उपेंद्र की पत्नी ने अपनी छोटी बहन को फोन किया। जबकि उसके मायके में सूचना मिल गई थी कि वह आग लगा ली है। इधर सुप्रिया ने अपनी बहन को बताया मैं जिंदा हूं। फिर उसने इसकी जानकारी गंडई पुलिस को दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लाश किसकी है पुलिस के लिए बनी पहली

पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है। अब लाश किसकी है यह एक पहेली बन गई है। महिला या पुरुष की। पुलिस ने सुप्रिया यादव और भूपेंद्र के एक दोस्त सोलंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को क्लू मिला है। सुप्रिया के बैगा साथी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस तलाश कर रही है।