Big Breaking.थाने के उद्घाटन में पहुंचे विधायक ने गृहमंत्री के सामने निकाली पुलिस पर जमकर भड़ास, कहा रेट लिस्ट टांग दो

बिलासपुर@CG Prime News. बिलासपुर में एक थाने के उद्घाटन में पहुंचे विधायक शैलेष पांडे ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने ही पुलिस पर जमकर भड़ास निकाल दी। उन्होंने भरी सभा में पुलिस की टांग खींचते हुए कहा कि नए थाने मे रेट लिस्ट टांग देना चाहिए। पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री थे। वे वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

नवनिर्मित थाना की बधाई, लेकिन रेट लिस्ट थाना के सामने टांगे पुलिस

विधायक शैलेष बोले- एक वह समय था, जब शहर के थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी, और आज थाने के बाहर आप मेरा नाम लिख रहे हैं। इतना ही नहीं शैलेष पांडे ने शहर की पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए। विधायक ने त्योहारों के दौरान आए दिन शहर में रोजाना ट्रैफिक जाम रहने की बात कही, वहीं ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की आड़ में पुलिस पर वसूली करने का सीधा आरोप लगाया। विधायक की माने तो कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रुक जाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट दे रही है। गाडिय़ों में पर्ची चस्पा कर रही है। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा क्यों ना रेट लिस्ट चस्पा कर दी जाए।

पुलिस थाना में व्यापारियों को बैठकर मांगते थे पैसा

विधायक शैलेश पांडे ने पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए विधायक ने शहर के हुक्का बार और लॉकडाउन में देर रात ट्रक से सामान खाली करवाने पर पुलिस द्वारा व्यापारी को थाने में ले जाकर बैठाकर पैसे की मांगने का आरोप लगाया। विधायक शैलेश पाण्डेय के तेवर को देखते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें टोकते हुए कहा, कि आप अपनी भावनाओं को काबू में रखें, जो भी शिकायत है लिखित में दें, इस पर जांच करवा लूंगा। जिसके बाद वे शांत हुए।

Leave a Reply