-12 जुआरियों से 53 हजार 130 रुपए जब्त
CG Prime News/भिलाई. थाना अंडा अंर्तगत ग्राम जंजगिरी खेत-खलिहान में चल रहे जुआ के फड़ में दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बंकर ने दबिश दी। जहां 12 जुआड़ी पकड़ा गए। जुआरियों के कब्जे से 53 हजार 10 रुपए नकद बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जिले में ऑनलाइन जुआ और सट्टा पर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पूरी तरह से चाबुक कस दिया है। हर रोज जिले की पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में सूचना मिली कि अंडा ग्राम जंजगिरी खेत खलिहान में जुआ का दो फड़ बैठा है। लाखों रुपए का हारजीत में दाव लगा रहे है। उन्होंने तत्काल दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैंकर वैभव रमन लाल को कार्यवाई करने निर्देश दिया। सीएसपी ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। जहां खेत में जुआ की महफिल सजी थी। टीम ने उन्हें चारों तरफ घेर लिया। इसके बाद एक साथ टीम ने धावा बोला। हलांकि पुलिस को देखते ही जुआड़ी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर 12 जुआरिय़ों को दबोच लिया। जुआरियों के पास से नकदी 53 हजार 130 रूपए मिले। उसे जब्त कर कार्रवाई की।
यह जुआरी पकड़ाए
पुलिस ने जगमोहन रात्रे पिता कपूर दास रात्रे ग्राम तमोरा थाना रनचिरइ,जन्मजय यादव पिता गोविंद यादव 21 वर्ष बस्तीपारा ग्राम अण्डा, गजेन्द्र देशमुख पिता पिताम्बर देशमुख ग्राम चंदखुरी, रवि साहू पिता रोहित साहू आबादी पारा पोटिया, अनिल कुमार देवांगन पिता प्रेमनाथ देवांगन भानपुरी, शशिकांत चन्द्राकर पिता लोकेश्वर चन्द्राकर ग्राम डौकीडीह, टिकेन्द्र निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर काली मंदिर के पास ग्राम कुथेरल, मिलन ठाकुर पिता अगेश ठाकुर साजा गुडीपारा, राम कुमार ढीमर पिता स्व फत्ते लाल ढीमर बस्ती पारा ग्राम अण्डा, मदन लाल साहू पिता लखन लाल साहू जगभाठा सिरसिया, हरीश ढीमर पिता राज कुमार ढीमर बस्ती पारा ग्राम अण्डा और नेमेश कुमार ढीमर पिता हेमनाथ ढीमर बस्तीपारा शीतला तालाब के पास ग्राम अण्डा को गिरफ्तार किया।

