जांजगीर चांपा। Dalit youth stripped and beaten: जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपका भी दिल दहल जाएगा। यह पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा यह कि ग्राम बड़े रबेली में 9 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जहां आसपास के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को रात भर पीटा है। इतना ही नहीं अगली सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारा। पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया। युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय और समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है।
युवक को आई गंभीर चोट
इस क्रूरता के कारण युवक के शरीर पर गहरी चोटें हैं। खासकर सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर घाव हैं। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैल गई है। घटना के विरोध में स्थानीय सामाजिक संगठन लामबंद हो रहे हैं और जल्द ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
अस्पताल में इलाज जारी
पीड़ित देवगांव का रहने वाला है। मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया। पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है, वहीं पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों की ना तो पहचान हो पाई है और ना ही इस पिटाई के पीछे कारणों का..?
