Home » CG police » Page 31
Tag:

CG police

भिलाई. CG Prime News. एक बैंक के अंदर से यहीं काम करने वाले स्टाफ की लाश मिली। जब मैनेजर ने दरवाजा खोला तो उसी के कैबिन के पास चपरासी की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना रसमड़ा के कैनरा बैंक ब्रांच में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलागांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह जब बैंक में अपने-अपने काम से लोग पहुंचने लगे तो शटर बंद था। लोग बाहर ही खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारी आए। मैनेजर ने देखा कि शटर लॉक है। मैनेजर ने दूसरी चाबी से शटर खोला जब अंदर पहुंचे तो चपरासी दुष्यंत यादव की लाश मिली। दरअसल, सबसे पहले दुष्यंत ही बैंक आया था। शटर खोलकर उसने खुद के अंदर बंद कर लिया। अंदर की तरफ से उसने शटर लॉक कर लिया था। एक चाबी हमेशा दुष्यंत के पास होती थी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रही है।

– आरोपी मानसिक बीमार दिव्यांग के साथ बलात्कार के केश में जा चुका है जेल

भिलाई. CG Prime News. 15 वर्षीय किशोर के साथ उसी के गांव के एक अंकल ने गंदा काम कर दिया। इस घटना से पूरा गांव शर्मसार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है। भटगांव निवासी आरोपी जानेश्वर यादव (43 वर्ष) ने घिनौना काम कर दिया। गांव के 15 वर्ष के किशोर से बहाने से शौचालय पूछा। जब वह इशारे में बताया तो आरोपी से साथ चलकर शौचालय दिखाने की बात की। वह किशोर उसकी गंदी सोच को भाप नहीं सका। दरिंदा जानेश्वर को शौचालय बताने के लिए उसके साथ चला गया। जब जानेश्वर वहां पहुंच गया तो उस बच्चे को शौचालय में खींच लिया। उसके साथ गंदाकाम कर डाला।

पीड़ित की शिकायत प्रकरण दर्ज

पुलिस ने बताया कि जब पीडि़त दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा। आप बीती परिजनों को बताया। परिजन उसके साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। पीडि़त ने लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग से कर चुका है बलात्कार, जेल से छूटकर आया
पुलिस ने बताया कि जानेश्वर के परिवार पूर्व में सरपंच रह चुके है। इस लिए गांव में जानेश्वर अपनी हेकड़ी जमाता है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2015 में एक मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग के साथ बलात्करा कर दिया था। बलात्कार के मामले में उसे जेल भेजा गया था। करीब दो वर्ष के बाद में जेल से रिहा हो गया था।

भिलाई.CG Prime News. जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 18 हजार 700 रुपए और तासपत्ती जब्त की। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिली कि सतनमी पारा कसारीडीह में जुआ खेल रहे है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। कसारीडीह निवासी आरोपी योगेश्व चंदेल, दीपक खुटे, राजा गुप्ता, मोहित पहाड़ी, दिनेश खुटे, दिलीप चंदेल, उमाशंकार, मोहित टंडन, महेश पहाड़ी, रतन देशलहरे और कैलाश खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आरोपियों से रकम गिनाई गई। वीडियोग्राफी के साथ 18 हजार 700 रुपए जब्त किया है।

– तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफ़र किया था रकम

Big Breaking.भिलाई. CG Prime News. सुपेला दक्षिण गंगोत्री एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी को ठग ने 4 लाख 98 हजार 700 रुपए की चपत लगा दी। मुंबई एयरटेल कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बनकर ठग ने वीआईपी मोबाइल नम्बर की सिम देने की लालच दिया। मयंक ने उसके झांसा में आकर तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिया, लेकिन ठग ने सिम नहीं दिया। जब ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तब जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि 17 जुलाई की घटना है। सुन्दर नगर निवासी एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी (26 वर्ष) की इलेक्ट्रॉनिक कारोबार है। दक्षिण गंगोत्री शॉप में मोबाइल सीम का खरीदी -बिक्री करते है। मुंबई एयरटेल कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर वरुण महेश दीवान ने कॉल किया और कहा कि आपको भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी काफी सस्ते दर पर वीआईपी नम्बर दे रही है। खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर सकते है। मयंक ने उसके झांसे में आकर करीब 4 लाख 98 हजार 700 रुपए को तीन बार में ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया। लेकिन ठग वरुण ने सिम नम्बर नहीं भेजनवाए। बाद में मोबाइल भी उठाना बंद कर लिया। तब मयंक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।

cgprimenews.com@बिलासपुर. बिलासपुर में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने 5 युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से 26 हजार रुपये, 11 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड , पेनकार्ड ,आधार कार्ड और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उस्लापुर स्टेशन के पास महर्षि रोड स्थित एक मकान में छापा मारा गया. यहां कमरे में चल रहे सेक्स रैकेट को देखकर पुलिस टीम भी दंग रह गई. पुलिस ने 5 सेक्स कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

उन्होंने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने वाले ग्वालियर निवासी पवन पंजनाना और औरंगाबाद निवासी अमित चंद्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों दूसरे राज्यों की लड़कियों को जिस्मफरोशी के लिए बिलासपुर लाते थे .सिविल लाइन थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भिलाई. Big Breaking CG Prime News. चरोदा डी केबिन के करीब एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। जिसमें नाबालिग प्रेमिका की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। भिलाई तीन जीआरपी पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। लड़का अभी जीवित है, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है।

रात से गायब थी नाबालिग लड़की
चरोदा डी केबिन के पास मालगाड़ी के आगे कूदने वाले प्रेमी जोड़े के बारे में पुलिस ने बताया कि उरला निवासी नाबालिग लड़की शनिवार रात से ही घर से गायब थी। वहीं देवभोग में ड्राइवर का काम करने वाला 18 वर्षीय रितिक भी घर पर नहीं था। दोनों उरला के ही निवासी हैं। घटना की सूचना दोनों के परिजनों की दे दी गई है।

डाउन लाइन पर हुई घटना

भिलाई तीन जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि घटना आज सुबह की है। ट्रेक में लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां नाबालिग लड़की मृत मिली। वहीं लड़के की सांसें चल रही थी। जिसे पहले उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बाद में उसे जिला अस्पताल दुर्ग और फिर रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेजा गया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

भिलाई. CG Prime News. खुद को भिलाई विधायक देवेंद्र के कार्यालय से आना बताकर आधी रात किराना दुकान संचालक के घर पहुंचे दो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 6 अगस्त आधी रात की है। पीडि़त ने घटना की शिकायत स्मृति पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त की रात 12.30 बजे मनीष के घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। घर में किराने की दुकान से गुटखा, सिगरेट और अन्य सामान देने की मांग कर रहे थे। आरोपियों की आवाज सुनकर पिता ने दरवाजा खोला। इस पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय से आए हैं। तत्काल जो मांग रहे हैं वो दुकान खोलकर दो। नहीं तो सबको जान से मार दूंगा।

लोहे की राड से किया था हमला

पुलिस ने बताया कि पिता की आवाज सुनकर पीडि़त मनीष उठकर बाहर आया। उसने आरोपियों को सामान देने से मना कर दिया। इस बात पर तैश में आकर एक आरोपी ने लोहे के पाइप से पीडि़त के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उससे गंभीर चोट आई है। बहस करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवाद करने वाले आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दुर्ग.CG prime news. गंजपारा में लॉकडाउन के दौरान नामी स्टील कारोबीरी आनंद राठी की सुसाइड मिस्ट्री को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। सुसाइड के लिए उकसाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आत्महत्या के लिए कारोबारी को उकसाने वाले आरोपियों में एक महिला और दो युवक शामिल है। सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार महिला के छेड़छाड़ के झूठे आरोप से परेशान होकर पीडि़त ने आत्महत्या कर ली थी। टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपी महिला जूहिता चावड़ा, पति जयश चावड़ा निवासी राजनांदगांव, दुर्ग निवासी रोहण सिंह और सन्नी सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा घटनाक्रम
दुर्ग गंजपारा निवासी 38 वर्षीय आनंद राठी ने 28-29 जुलाई दरम्यानी रात अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उनका शव सुबह फंदे पर झूलता हुआ मिला था। पुलिस ने बताया कि आनंद राठी आत्महत्या वाली रात अपने दोस्तों के साथ घूमकर रात में घर लौटे थे। सड़क से घर में प्रवेश कर रहे थे इसी बीच रास्ते से अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में गुजर रही महिला के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस बात से आक्रोशित महिला ने मृतक के खिलाफ रात में ही थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखा दी। थाना में महिला का आधी रात हंगामा देख पुलिस मृतक के घर पूछताछ के लिए पहुंची। वहां भी महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर मृतक आनंद राठी ने उसी रात आत्महत्या कर लिया।

रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 69 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 373 नए मरीज मिले 8 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत भी हुई।

इधर कबीरधाम जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात पुष्टि करते हुए बताया कि पहले चार और फिर देर रात 5 मरीज पॉजिटिव मिले। मंगलवार को मिले संक्रमित व्यक्तियों में पांच पुलिस जवान और दो ग्रामीण शामिल है। थाना तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन और थाना सहसपुर लोहारा में पदस्थ दो पुलिस जवानों काी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

कोविड सेंटर में कराया भर्ती
एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में मंगलवार को चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन पुलिस जवान और पंडरिया विकासखंड के ग्राम लीलापुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक ग्रामीणजन शामिल है। इसी प्रकार एन्टीजन टेस्ट के आधार पर सहसपुर लोहारा थाना में पदस्थ दो पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार के लिए कवर्धा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Breaking CG Prime News @ भिलाई. लॉकडाउन में लाखों की रुपए की चोरी के बाद चोर पुलिस का सायरन सुनकर जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए। कुछ घंटों में चिंगारी ने बड़े आग का रूप ले लिया दुकान के साथ ही बचा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चोरी और आगजनी की यह वारदात दुर्ग से सटे बोरसी चौक के एक दुकान की है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 2.50 बजे दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुसे थे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शटर काटकर घुसे दुकान के अंदर
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने बताया कि आधी रात को चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सायरन सुनकर वे जलता हुआ सिगरेट दुकान में छोड़कर भाग खड़े हुए। भागने से पहले चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का सामान दुकान से चुरा अपने साथ ले गए। दुकानदार ने बताया कि टीवी, नकद, किराना सामान सहित कई बड़े सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में २३ जुलाई से लागू लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में लॉकडाउन के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 2 हजार 406 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं 129 वाहनों को जब्त भी किया है। इसमें 435 वाहन चालक बिना मास्क के सड़क पर पाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिले के सभी 19 फि क्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें शहर के अंदर अनावश्यक घूमने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की है। अब तक 2406 वाहन चालक पकड़े गए। जो महामारी के बीच कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन कर रहे थे।

129 वाहनों को किया जब्त

जिले में लॉकडाउन के बीच 435 वाहन चालक बिना मास्क वाले पकड़ाए। उनसे जुर्माना वसूल कर हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। 129 वाहनों को जब्त किया गया है। कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को देख यातायात पुलिस समझाइश के साथ जरूरत पडऩे पर सख्ती भी दिखा रही है। लोग थोड़ी ढील मिलते ही बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


CG Prime News@भिलाई. लॉकडाउन के बीच नेवई थाना अंतर्गत एक सूने मकान में चोर ने धावा बोला और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों को तलाश रही है.
नेवई पुलिस ने बताया कि नेवई बस्ती शिवपारा निवासी भूतपूर्व सैनिक खेमलाल धनकर (45 वर्ष ) किराए के मकान में परिवार सहित रहता है. 25 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार गृहग्राम चला गया था. 2 अगस्त की सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर की आलमारी में रखे सोने का लाकेट,चांदी का करधन चांदी का लच्छा ,चांदी की एेंठी 22 तोला व तीन हजार रुपए नगद और सहारा कंपनी का बांड पेपर गायब था. पुलिस संदिग्ध लोगों को पकड़कार बयान दर्ज रहे है.