Home » bhilai news » Page 95
Tag:

bhilai news

CG Prime News@भिलाई.  पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बीच शराब की अवैध बिक्री कर अपना परिवार चला रहा था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब जब्त कर उसके खिलाफ  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्लास्टिक के थैले में शराब बिक्री करने वाले के ठिकाने पर दबिश दी। वह जहां निर्धन बुजुर्ग बोरी में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा था। टीम अवंतीबाई चौक पहुंची।छावनी शारदापार निवासी आरोपी राजकुमार मोची उर्फ राजू (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास देशी 20 पौवा व गोल्डन गोवा का 40 पौवा बरामद किया है। जब पुलिस ने पूछताछ कि शराब की अवैध बिक्री क्यों करता है। तब उसने जवाब दिया कि साहब परिवार और अपना पेट पालने के लिए यह अपराध का रास्ता चुना। साहब बड़े तस्कर शराब खेप की खेप खपा रहे है। उन्हें गिरफ्तार करेंगे। अच्छा नाम मिलेगा।

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूश कंपनी लिमिटेड द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एटीपी मशीन के माध्यम से बिजली बिल संग्रहण केंद्रों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सुबह 6 से शाम 4 बजे तक उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकेंगे।

मुख्य अभियंता (राजस्व) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जारी परिपत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में लाॅकडाउन की अवधि तक एटीपी मशीन के माध्यम से बिल जमा कर सकते है, इस लिए बिजली बिल संग्रहण का संचालन सुबह 6 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जारी परिपत्र के अनुसार अन्य नगद संग्रहण केन्द्रों का संचालन पूर्वानुसार यथावत रहेगा। आपको बता दें कि कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के हित में ‘‘मोर बिजली एप’’ भी जारी किया है जो कि लाॅक डाउन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दृष्टि से अत्याधिक कारगर है। यह पूरी तरह से निशुल्क भी है। इसे डाउनलोड करके घर बैठे कभी भी किसी भी समय बिजली संबंधी कार्यों का निपटारा उपभोक्ता कर सकते हैं।

CG Prime News@भिलाई. चरोदा निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात एम्स रायपुर में मौत हो गई। भिलाई3-चरोदा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के निवास क्षेत्र को बुधवार को सैनिटाइज्ड किया। इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मृतक चरोदा के वार्ड 23 जीई रोड का निवासी है। इससे पहले शुरुआती दिनों में चरोदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एक बजुर्ग महिला की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। कोरोना के चलते दूसरी मौत ने चरोदावासियों में खौफ पैदा कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है उसे 23 जुलाई से बुखार की शिकायत थी। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद भी जब बुखार कम नहीं हुआ तो 26 जुलाई को उसे एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया। जहां 28 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम ने इलाके को सैनिटाइज करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

मृतक की मां निकली कोरोना पॉजिटिव

भिलाई-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी व बेटा सहित भाई के परिवार के कुल 9 सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन दूसरे भाई के घर में रहने वाली मां की रिपोर्ट पॉजिटिव है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि युवक की मौत के बाद चरोदा और उरला में कोविड जांच शिविर लगाया गया है। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने लोगों से जागरूकता बरतने की अपील करते हुए बुखार, सर्दी जुकाम होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाने की सलाह दी है।

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी कर्मी का बेटा मंगलवार दोपहर में एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर-2 छठ तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने शराब सेवन किया। नशे में वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया। लोगों ने देखा तो उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना और गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने करीब तीन घंटे में गोताखोरों की मदद से उसे तालाब के गहरे पानी में ढुढ़ निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बुधवार को परिजनों को सौंपा जाएगा।
भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मंगलावर को दोपहर 3 बजे रिसाली गणेश नगर निवासी शुभम रॉय पिता श्याम कुमार रॉय (25 वर्ष) निक्को कंपनी सिलतरा रायपुर से ड्यूटी कर भिलाई पहुंचा। घर नहीं जाकर कंपनी के एजीएम दानेश्वर प्रसाद शर्मा सेक्टर-8 निवासी के साथ सीधे सेक्टर-2 तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने खाना खाने के पहले शराब का सेवन भी किया। दानेश्वर को नशा चढ़ जाने से तालाब पर ही सो गया और शुभम नहाने के लिए तालाब में उतर गया। गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
डायल 112 को दी सूचना पर पुलिस पहुंची, निकलने में लगे तीन घंटे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को तालाब में उतरने से मना किया, लेकिन नहीं मना और तालाब में नहाने उतर गया। जहां तलाब के गहराई में चले जाने से डूबा गया। लोगों की इसकी जानकारी मिली तालाब के पास भीड़ जमा हो गई। डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से करीब तीन घंटे के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला। परिजनों को बुलकार पुलिस ने पहचान कराई।

सबूत मिटाने फांसी के फंदे को जलाया, चाकू नाला में फेक दिया

CG Prime News@भिलाई. पति और सास के द्वारा एक बहू को जिंदा फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या करने का सन सनीखेज मामला सामने आया है। चोरी छिपे अंतिम संस्कार के पहले पुलिस ने आरोपी पति, सास सहित साक्ष्य को छुपाने में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह दिलदहला देने वाली घटना मचांदुर चौकी के ग्राम खोपली की है। उतई प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। 27 जुलाई की सुबह थाने में मृत महिला के भाई द्वारा बहन की सुसराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर छानबीन किया गया। उस वक्त महिला का पति शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था। मृतक महिला की आठ साल पूर्व आरोपी से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी है।

फोन पर दूसरे से बात करने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी पति खुमान साहू और सास रोहिणी साहू ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि फोन पर पत्नी का किसी अन्य शख्स से बात करना पसंद नहीं आता था। इसी बात को लेकर 26 जुलाई को दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर उसने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। फिर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने फिर पत्नी की पिटाई कर दी। जब महिला बेसुध हो गई तो अपनी मां की मदद से उसे घर के पंखे पर फंदा बनाकर लटका दिया। पत्नी की मौत के बाद वह घबरा गया था।

रोते रोते भाई को दी फोन पर मारपीट करने की जानकारी

रोते-रोते महिला ने किया था भाई के पास फोन
मृतक महिला लोकेश्वरी के भाई योगेश ने उतई पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 26 जुलाई को पहले सुबह फिर शाम को फोन पर मारपीट की घटना से अवगत कराया था। बहन ने रोते-रोते बताया था कि उसके साथ पति और सास ने मिलकर जमकर मारपीट की है। वह उसे यहां से ले जाए नहीं तो ये लोग उसे मार डालेंगे। अगली सुबह वह बहन के लेने उसके ससुराल जाने की तैयारी में ही था कि उसकी आत्महत्या की खबर आई। जब वहां जाकर देखा तो मौत संदिग्ध लगी और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के पति, सास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। वहीं प्रकरण में घटना का साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के कारण दो अन्य आरोपी पुरेंद्र वर्मा एवं नवीन चंद्राकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना में उनकी संलिप्तता और मदद के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में खुलासा करने में थाना प्रभारी उतई उपनिरीक्षक सतीश पूरिया, चौकी प्रभारी मचांदूर उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे समेत चौकी मचंदूर और थाना उतई के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

भिलाई. Cg prime news. अहिवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड 10 के कांग्रेसी पार्षद स्टालिन सेमोवल को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने पार्षद को कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया है। जिला अध्यक्ष् के पत्र में लिखा है कि पार्षद के द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। जो कि अनुशासन हीनता के दायरे में आता है। विगत दिनों पुलिस द्वारा जुआरियों पर कार्रवाई की गई उसमे वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद स्टालिन सेमोवल भी जुआ खेलते पकड़े गए थे।

CG Prime News@भिलाई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच में प्रदेश में रेड, ऑरेंज जोन की नई सूची जारी की गई है। जिसके मुताबिक दुर्ग संभाग के 28 क्षेत्र कोरोना के रेड में है। मंगलवार को राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। ऐसे में रेड जोन एरिया की खास निगरानी के लिए भी जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी स्थानीय कलेक्टरों को दिया गया है। दुर्ग जिले में पांच क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित दुर्ग शहरी और भिलाई शहरी क्षेत्र है। इन दोनों ही क्षेत्रों से रोजाना 50 से ज्यादा कोरेाना संक्रमित मिल रहे हैं।

दुर्ग संभाग ये क्षेत्र हैं कोविड रेड जोन में
दुर्ग जिला- धमधा, निकुम, पाटन, दुर्ग शहरी, भिलाई शहरी,
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव, छुईखदान
कबीरधाम जिला- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया
बेमेतरा जिला- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
बालोद जिला- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही, गुरुर|

प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुन: वर्गीकृत किया गया है।

दो चोर एटीएम चोरी के प्रयास कर रहे थे, रात गश्त की में सीएसपी ने पकड़ा
बाइक चोरी के बाद दीपक नगर के एटीएम को बनाया था निशाना

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती रात चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने गश्त के दौरान दो एेसेआरोपियों को दौड़कर दबोच लिया जो एटीएम चोरी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल संदिग्ध युवक जहां वारदात को अंजाम देने वाले थे। वहां अचानक पुलिस गाडी की साइरन सुनाई दी। साइरन सूनते ही वे घटना से खिसकने लगे। सीएसपी ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सीएसपी की सजगता से बड़ी वारदात टल गई और दो संदिग्ध चोर पकड़े गए।

आपको बता दें जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार सूने घरों और दुकानों के ताला टूट रहे है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर गश्त में कसावट लाने निर्देश दिए थे। शहर एएसपी रोहित कुमार झ के निर्देशन में गश्त चौकसी बढ़ाई गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला गश्त में निकले हुए थे, उन्होंने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए दो ऐसे चोर को पकड़ा जो एक चोरी की बाइक से दीपक नगर पहुंचकर एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। गश्त के दौरान जब सीएसपी दुर्ग की नजर उन दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। दोनों एटीएम से निकलकर छुपने लगे। सीएसपी ने गाड़ी रोककर दोनों संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। आरोपी उरला निवासी सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद ढीमर (20 वर्ष) और चंडीमंदिर मठपारा के प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव (19 वर्ष) भागने लगे। आरक्षको की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए एेसे पकड़ाए आरोपी

सीएसपी विवेक शुक्ला ने जैसे ही दोनों संदिग्ध को आवाज लगाई तो संदिग्ध भागने लगे। सीएसपी ने अपने साथ लिए आरक्षक युवराज सिंह और ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ा लगा दी। थोड़ी दूर पर दोनों बारी-बारी से पकड़ा गए। जब पूछताछ की तो एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही जब यह बताया कि एटीएम में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।

चोरों की निशानदेही पर चोरी की बाइक लोहे का राड और चाकू किया जब्त

सीएसपी विवेक शुक्ला ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो पहले उन्हें गुमराह करने की प्रयास किया। जब संदेह होने पर आस-पास जलाने ने सर्च किया तो मालवीय नगर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाए थे। गाड़ी के पास एक लोहे की रॉड और एक छोटा चाकू छुपाना था, जिसे बरामद किया गया।

अस्पताल वार्ड में एक मकान से दो घंटे पहले बाइक पार किया था

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं। वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। अस्पताल वार्ड निवासी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में 3 आपराधिक मामले दर्ज है।

पहले से यह मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध थाना दुर्ग कोतवाली में दर्ज है अपराध 968/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 804/18 धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज है, वहीं सागर ढीमर के खिलाफ थाना दुर्ग कोतवाली में 1171/19 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज है।

भिलाई. CG Prime news. तालपुरी इंटरनेशन कॉलोनी के नवगठित रिसाली नगर निगम में विलय होने पर वहां के निवासियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज का आभार जताया है। तालपुरी के निवासियों ने बताया हाउसिंग बोर्ड के अधीन होने के बावजूद यहां के लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो पा रहा था। अब रिसाली निगम में विलय के बाद कॉलोनी में बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है। इसलिए लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए गृहमंत्री का धन्यवाद किया। आभार जताने वालों में तालपुरी एकता पैनल अध्यक्ष यमलेश देवांगन, कांग्रेस मुख्य कार्यकर्ता अमनदीप सोंढी, कीर्तिलता वर्मा, वार्ड पार्षद राजेंद्र रजक, ब्लाक कांग्रेस क्रमांक 6 अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, राजेश साहू शामिल हैं।

कवर्धा. CG Prime News@big Breaking. जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जुआ खेलते हुए 5 आरक्षक और 2 नगर सैनिक को पुलिस ने दबोच लिया। घटना कवर्धा कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है। घोठिया रोड स्थित एक मकान में जुआ चल रहा था। इसकी सूचना सीधे एसपी व एएसपी को मिली, जिसके बाद एसपी के आदेश पर टीम बनाकर सिटी कोतवाली पुलिस ने दिश दी। अपने ही विभाग के पांच पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते देख उनके होश उड़ गए। इसके बावजूद पांच पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 25 हजार 700 रुपए जब्त किया।

अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं जवान

कवर्धा में जुआ खेलते पकड़ाए जवान अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं। पुलिस जुआ खेलते हुए शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम और मुकेश शर्मा को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

CG Prime news@भिलाई. कोरोना संकट के बीच जिले की पुलिस का एक नयाब चेहरा भी सामने आया। कोबिड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनता भयभीत है। इधर कानून की पाठ पाने वाले वर्दीधारी कोरोना गीत के साथ जनता के बीच सड़क पर उतर आए। जब वे अपनी सूरमयी गीत सुनाने लगे। तब राहगिरों को खुद ब खुद रोकना पड़ा। फिर क्या लोगों से रहा नहीं गया। कोई उनकी वीडियो तो कोई उनकी फोटो अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

आपको बता दें लोगों ने जो वीडियो नया। वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीआई गोपाल वैश्य सुपेला क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाना गाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने जागरुक कर रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में पुराने गीत की नगमें के धुन में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। इस अंदाज में टीआई गोपाल वैश्य ने गीत सुनाए कि कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है। यह पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी है, नये फूल जब भी डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे। राहगीर भावविभोर हो गए। उन्हें इतना प्यार दिया कि सराउडिंग में घेर लिया और तीलियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसलाफजाई करते रहे।

जमकर मिल रही सराहना

निरीक्षक गोपाल वैश्य के इस गाने की जमकर तारीफ शहर में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गाया गाना आम लोगों को पसंद आ रहा है। टीआई गोपाल वैश्य ने सीजी प्राइम न्यूज डाट काम से चर्चा में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों के मन में उदासी सी आने लगी है। कानून का पाठ तो जनता को अक्सर पढ़ाता रहता हूं। अपने गीत के माध्यम से उनकी उदासी को दूर करने का एक प्रयास किया है।

भिलाई. CG Prime News लॉकडाउन में भिलाई में जुआ खेलते दस आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए 10 आरोपियों में एक बड़े BJP नेता का बेटा और दूसरा वर्तमान पार्षद है। ये आरोपी रविवार को अहिवारा स्थित दीना बाड़ी में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दुर्ग SP प्रशांत ठाकुर ने ASP रोहित झा को टीम बनाकर करवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद दुर्ग CSP विवेक शुक्ला अपनी टीम के साथ छापा मारने पहुंचे और मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्त घेराबंदी करके दस आरोपियों से लगभग 1 लाख 13 हजार रुपए बरामद किया है।

TI को थमाया नोटिस
लॉकडाउन में नंदनी थाना क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले TI को एसपी ने नोटिस थमा दिया है। ASP रोहित झा ने बताया कि नंदनी थाना के पेट्रोलिंग टीम को भी लाइन अटैच किया गया है। दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के चलते एक सप्ताह का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कोरेाना संक्रमण के बीच जुआ खेलकर लोग खुद के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।