भिलाई. CG Prime News लॉकडाउन में भिलाई में जुआ खेलते दस आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए 10 आरोपियों में एक बड़े BJP नेता का बेटा और दूसरा वर्तमान पार्षद है। ये आरोपी रविवार को अहिवारा स्थित दीना बाड़ी में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दुर्ग SP प्रशांत ठाकुर ने ASP रोहित झा को टीम बनाकर करवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद दुर्ग CSP विवेक शुक्ला अपनी टीम के साथ छापा मारने पहुंचे और मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्त घेराबंदी करके दस आरोपियों से लगभग 1 लाख 13 हजार रुपए बरामद किया है।
TI को थमाया नोटिस
लॉकडाउन में नंदनी थाना क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले TI को एसपी ने नोटिस थमा दिया है। ASP रोहित झा ने बताया कि नंदनी थाना के पेट्रोलिंग टीम को भी लाइन अटैच किया गया है। दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के चलते एक सप्ताह का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कोरेाना संक्रमण के बीच जुआ खेलकर लोग खुद के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।