Home » ambikapur news » Page 10
Tag:

ambikapur news

जांजगीर चांपा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर से हुए झगड़े का है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

चांपा थाने में विधायक के खिलाफ उनके पड़ोसी ने शिकायत की है कि, उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। AC की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर ये विवाद हुआ है। हालांकि विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला चांपा थाना का है। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि विधायक साहू के घर के दो एसी (AC) की आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं उनकी जमीन की ओर छोड़ा गया है। राठौर का कहना है कि उन्होंने कई बार इस पाइपलाइन और यूनिट को हटाने को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

10 जून को उन्होंने विधायक के नौकर को पाइप हटाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद गहराया और विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज की। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि साहू ने राठौर, उनकी पत्नी, मां और जीजा के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

तुझे गोली मरवा दूंगा…

आरोप है कि, विधायक बालेश्वर साहू ने जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने कहा, गेट से बाहर निकलकर दिखा, तुझे गोली मरवा दूंगा। जीजा जब घटना मोबाइल से​ रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी विधायक ने उन्हें तीन-चार थप्पड़ मारा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत की गई।

दोनों ने दर्ज कराई एक दूसरे खिलाफ शिकायत

एडिशनल एसपी जांजगीर चांपा उमेश कश्यप ने बताया कि चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैजैपुर क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पड़ोसी के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने आवेदन दिया। दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराया है। मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूरे विवाद के पीछे पुरानी रंजिश है।

जशपुर। beating of a minor child: आज जब पूरे देश में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है, तब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बेहद शर्मसार कर देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। यहां एक बच्चे को पेड़ में रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। इस तरह की करतूत करने वाले व्यक्ति ने करीब एक घंटे तक बच्चे को पेड़ से बांधे रखा, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही बच्चे के रिश्तेदार ने आकर छुड़वाया।

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के पत्थलगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत पालीडीह का है। किसान करमु राम ने बच्चे पर छोटी-मोटी चोरी का आरोप लगाकर बच्चे की पहले खूब पिटाई की गई उसके बाद से पेड़ से बांध दिया गया। बच्चे पर आरोप लगाया गया है कि यह बच्चा खेत की कटाई कर मेड़ पतला कर देता है और मवेशियों के लिए रखे गए पुआल को जला देता है। इससे पालीडीह निवासी करमु राम मांझी को नुकसान हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

पेड़ में बंधे मासूम की तस्वीर किसी ग्रामीण ने ‘पंचायत विकास समिति’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाया। उन्होंने नुकसान भरपाई का वादा कर बच्चे को बचाया। घायल बच्चे को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पत्थलगांव पुलिस ने फ़ोटो की मदद से जांच कर रही है।

देखें वायरल तस्वीर

तालिबानी सजा! बाल श्रम निषेध दिवस पर नाबालिग को बेरहमी से पीटा, एक घंटे तक तड़पता रहा बच्चा, फिर जो हुआ…

बाल सुरक्षा पर बड़ा सवाल

इस घटना ने बाल श्रम निषेध दिवस की भावना को ठेस पहुंचाई है। यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों को समाज में वह सुरक्षा मिल पा रही है, जिसके वे हकदार हैं? क्या हम सच में बच्चों के अधिकारों को लेकर सजग हैं?

बालोद। छत्तीसगढ़ का एक युवा किसान रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल उसने ड्रीम इलेवन गेमिंग एप के माध्यम से क्रिकेट मैच में 39 रुपए लगाकर टीम बनाई थी। दूसरे दिन उसने देखा कि वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका है। उसे तो पहले भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब उसे कंपनी वालों ने फोन बधाई दी और उसके खाते में रुपए ट्रांसफर किए तो वह खुशी से झूम उठा। युवा किसान का कहना है कि इन रुपयों से वह अपने सपने पूरा करेगा। किसान के करोड़पति बनने की खबर मिलते ही उसके परिवार समेत दोस्त बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भोथली निवासी कीर्तन कुमार साहू खेती-किसानी करता है। वह ड्रीम इलेवन  में क्रिकेट मैचों में टीम बनाकर रुपए लगाता था।

1 जून को उसने आईपीएल टी-20 क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब व मुंबई इंडियंस के मैच में भी टीम बनाई थी। इस मैच में उसने 39 रुपए लगाए थे। इसमें पहले रैंक वाले को 4 करोड़ रुपए मिलना था। कीर्तन साहू सेमीफाइनल मैच देखे बिना वह सो गया था।

दूसरे दिन देखा तो जीत चुका था 4 करोड़

कीर्तन कुमार साहू का कहना है कि दूसरे दिन जब उसने पंजाब व मुंबई का परिणाम देखने के लिए मोबाइल ऑन किया तो वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका था। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।

इसी बीच उसे ड्रीम इलेवन गेमिंग एप की ओर से फोन आया और उसे पहला रैंक पाने पर बधाई दी। कीर्तन साहू का कहना है कि कंपनी वालों ने उसके खाते में रुपए भी ट्रांसफर किए। 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद उसे कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपए मिले।

जमीन व गाड़ी खरीदूंगा, व्यापार करूंगा

कीर्तन कुमार साहू 4 करोड़ रुपए जीतकर काफी खुश है। उसका कहना है कि यह उसके मेहनत का पैसा है। वह पिछले 2 साल से गेमिंग एप के माध्यम से रुपए लगा रहा था। उसका कहना है कि वह इन पैसों से जमीन व गाड़ी खरीदेगा तथा खुद का व्यापार करेगा।

राजनांदगांव। Train accident in cg राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन में रक्सौल जाने वाली चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री का पैर फिसल गया, जिससे ट्रेन के डोर का हैंडल पकड़कर लटक गया और लगभग 20 मीटर तक प्लेटफार्म पर घसीटता रहा। इसी बीच आरपीएफ (RPF) के जवान की सतर्कता और बहादुरी से उस यात्री की जान बच गई। यात्री की जान बचते ही उसने अपने दोनों हाथ ऊपर कर बताया कि वो सुरक्षित है। इसके बाद तुरंत वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई घटना

प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेरला पल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07005) 11.05 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई और दो मिनट ठहराव के बाद समय 11.09 बजे प्लेटफार्म से रवाना हुई। इसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। तभी उसका एक शख्स का पैर फिसल गया।

अल गया हादसा, बच गई जान

वह असंतुलित होकर गिर गया और ट्रेन से लटकते हुए प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगा। यात्री ट्रेन के डोर के हैंडल को पकड़कर प्लेटफार्म पर 20 मीटर तक घसीटते रहा। गनीमत रही की वह शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक पर नहीं गिरा, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

इसी दौरान प्लेटफार्म 1 पर ड्यूटी पर तैनात प्रभारी निरीक्षक समीर खलखो ने जैसे ही उस शख्स को ट्रेन से लटकते हुए देखा तो उसे बचाने दौड़े और बिना कोई देर किए उस यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से लंबित 57,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। मुंगेली जिले के चन्द्रखुरी गांव के निवासी सूरज मानिकपुरी ने इस मुद्दे को उठाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया है।

जानिए पत्र में क्या लिखा

सूरज ने अपने पत्र में लिखा, माननीय डोनाल्ड ट्रंप, आप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परम मित्र हैं। छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा ‘मोदी की गारंटी’ के तहत की गई थी, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई है। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप अपने मित्र श्री मोदी को इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहें, ताकि हजारों बेरोजगार शिक्षक उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे शिक्षक भर्ती की मांग को रचनात्मक तरीके से उठाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सूरज के इस कदम ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। स्थानीय शिक्षक उम्मीदवारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना की है। इसे भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के प्रति निराशा का प्रतीक बताया है।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग लंबे समय से चर्चा में है। राज्य के बेरोजगार युवा और शिक्षक उम्मीदवार इस भर्ती को लेकर लगातार प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। सूरज का यह पत्र उन हजारों युवाओं की आवाज को दर्शाता है, जो इस भर्ती के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

युवाओं को उनका हक मिले

वहीं, कुछ लोग इसे एक मजाक के रूप में भी देख रहे हैं। लेकिन सूरज का कहना है कि उनका मकसद केवल अपनी बात को असामान्य तरीके से लोगों तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनका हक मिले. अगर मेरा पत्र एक मुहिम बनकर भर्ती प्रक्रिया को गति दे सके, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सूरज का यह पत्र छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को गति देने में कोई भूमिका निभा पाएगा। साथ ही, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पत्र का कोई जवाब डोनाल्ड ट्रंप या भारत सरकार की ओर से आता है

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची भटगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

यह पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रपुर की है। यहां शिवराम टोप्पो उम्र 24 वर्ष का पत्नी ओमिता उम्र 22 वर्ष के साथ विवाद चल रहा था। ऐसे में पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद कर रही थी। इसे लेकर युवक तनाव में था। सोमवार की सुबह 4 बजे दोनों के बीच बहस ने उग्र रूप ले लिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर 9 माह के दुधमुंहे बेटे प्रियांशु को मौत के घाट उतार दिया। वहीं अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया।

महिला की हालत गंभीर

फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर। राज्य में बैन होने के बावजूद नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की गई है। फूड एंड ड्रग विभाग ने नशीली दवाइयों की बिक्री में गड़बड़ी पाए जाने पर 25 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस को रद्द या सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन (NACORD) की राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद की गई।

सभी सेंटर्स को दिशा-निर्देश जारी

पिछले दो महीनों में 2920 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण और 3610 मेडिकल संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण किया गया। अनियमितता पाए जाने पर विभाग ने सख्ती बरती और संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई की।

वहीं, राज्य के सभी 144 ब्लड सेंटर्स को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करने की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है। आने वाले समय में ब्लड से संबंधित सभी सेवाएं केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के ज़रिए होंगी। इसके लिए सभी सेंटर्स को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

नशीली दवाओं की बिक्री पर 25 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त या निलंबित 2920 स्टोर्स का निरीक्षण और 3610 संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच राजधानी सहित कई मेडिकल स्टोर्स अवैध बिक्री में लिप्त राज्य के 144 ब्लड सेंटर्स की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी भविष्य में ब्लड की मांग के लिए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया मान्य होगी

रायपुर। राजधानी में लगातार देहव्यापार के खुलासे हो रहे है, आए दिन पुलिस गंदा काम करने वाले आरोपियों को दबोच रही है। वहीं एकबार फिर रायपुर पुलिस ने देहव्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 युवतियां फरार है।

पुलिस के अनुसार, मारपीट में शामिल युवतियों के मोबाइल की जांच के दौरान 250 से ज्यादा युवतियों का नेटवर्क सामने आया है, जो देह व्यापार से जुड़ा हुआ है। इन मोबाइलों में आपत्तिजनक चैट, सौदेबाजी की बातचीत, अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं।

संपर्क में कई बड़े कारोबारी

बताया जा रहा है कि 10-10 हजार रुपए में दूसरे राज्यों से भी लड़कियां बुलाई जा रही हैं। उन लड़कियों को आने-जाने और रहने की पूरी सुविधा दी जाती है। आउटर की कॉलोनियोंं में युवतियों ने फ्लैट लेकर रखा हुआ है। यहां इन युवतियों को ठहराया जाता है। वहीं से युवतियों को लेने गाड़ियां आती हैं, जिसमें बैठकर वे पार्टी वाली पहुंचती हैं। इतना ही नहीं इन लड़कियों के संपर्क में कई बड़े कारोबारी भी हैं।

रायपुर समेत कई जिलों में होती थी सप्लाई

पुलिस ने रविवार को रैकेट में शामिल 5 लड़कियों और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, लड़कियों का रैकेट रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर से लेकर बस्तर तक चल रहा था। इसमें दिल्ली, पं. बंगाल और नार्थ-ईस्ट की लड़कियां भी शामिल हैं।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है। तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला कोतवाली पुलिस थाना का है।

जानकारी के मुताबिक, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे। इसी दौरान शराबी ड्राइवर ने शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया।

एक बड़ा हादसा टल गया

गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी। चालक की इस लापरवाही से बाराती डर गए और हड़कंप का माहौल बन गया।

बता दें कि इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कार ने मचाया था तांडव

कुछ महीनें पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया था। यह घटना शहर के तेलीबांधा ब्रिज पर घटी। कार की चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हिट एंड रन में प्रिया साहू नाम की महिला की मौत हुई थी। वहीं, रिया बंजारे और ललिता साहू घायल हो गए थे।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां पार्टी से जुड़े 31 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली। यह घटनाक्रम सियासी हलकों में हलचल मचा रहा है और इसे बीजेपी की रणनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। लगातार बदलते समीकरणों के बीच देवभोग अब राजनीतिक रूप से बीजेपी की ओर झुकता दिख रहा है। इससे कांग्रेस के लिए आगामी समय में नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।

बता दें कि शनिवार को बीजेपी के जिला दफ्तर में 31 कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ,पूर्व जिला मंत्री ,पूर्व सरपंच समेत अन्य सबने कांग्रेस को टाटा… बॉय..बॉय किया है। वहीं, एक बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस मुक्त देवभोग ब्लाक… होगा।

इन्होंने किया भाजपा में प्रवेश

श्याम लाल सोनी (4 बार के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ), सूरज शर्मा ( जिला मंत्री गरियाबंद), बिलभद्र यादव (सेवा दल अध्यक्ष देवभोग), परमानंद यदु, राजेंद्र सोनी, ओमप्रकाश ठाकुर, ललित यदु, नरेंद्र सोनी, लक्ष्मण सोनी,जयराम यदु,छबि राम मांझी,कुलेश्वर यदु,सिरवाली यदु,हीराबाई यदु, बेलमतीमाझी,सुजाता यदु,उर्मिलामाझी,कुंतुला यदु,तिरोबाईयदु,रुकमणि यदु,प्रेमलता यदु,वसुला माझी, नमिता सोनी, नीलेन्द्री सोनी, जनकसुता सोनी , कालेन्द्री सोनी ,जीरा बाई सिन्हा ,जयंती माझी, सावेत्रि सिन्हा,सुखी निषाद,मालती निषाद शामिल हैं।

कार्यकर्ताओं की अहमियत

पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए श्याम लाल सोनी ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव के समय ही कार्यकर्ताओं की अहमियत होती है। वहीं सूरज शर्मा ने कहा कि नेता बनने के बाद कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।

आने वाले चुनाव में कितना प्रभाव पड़ेगा?

इस घटनाक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि बीजेपी अब गरियाबंद जैसे क्षेत्रों में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है। लगातार हो रहे दल-बदल यह संकेत दे रहे हैं कि राज्य में पार्टी की रणनीति निचले स्तर तक असर दिखा रही है। अब देखना होगा कि इस बदलाव का आने वाले चुनावों में कितना प्रभाव पड़ता है।

जशपुर। जशपुर जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में अब तक 85 प्रकरणों में 123 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इन कार्रवाइयों के दौरान 900 से अधिक गौ-वंश को बचाते हुए 46 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

इनपर होगी राजसात की कार्रवाई

एसएसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रोहित व्यास ने अब तक 18 मामलों में 21 जब्त वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया है। शेष वाहनों को भी राजसात करने की प्रक्रिया जारी है। जिन 21 वाहनों को राजसात किया गया है, वे अधिकतर झारखंड राज्य के रजिस्ट्रेशन वाले हैं।

पिछले दिनों चार पिकअप वाहनों के मालिकों मो. जलालुद्दीन, मो. मोगेरह अंसारी, नन्दू गंझू और कामरान फरास के खिलाफ कार्रवाई कर उनके वाहन राजसात कर दिए गए। ये सभी गौ-तस्करी में संलिप्त पाए गए थे।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा–

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि गौ-तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करें।

साथ ही पुराने मामलों में फरार तस्करों की भी गिरफ्तारी जारी है। राजसात किए गए वाहनों की जल्द ही नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि शासन के खजाने में जमा की जाएगी। जशपुर पुलिस का यह अभियान गौ-तस्करों की कमर तोड़ने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

भिलाई। जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। इस पुल में इस्तेमाल किया गया लोहा छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बना है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट को जोड़ने का काम कर रही है। यह पुल करीब सवा किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। इसकी चिनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर है। यह आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टावर जिसकी ऊंचाई 330 मीटर है. उससे 29 मीटर ऊंचा है।

कैसे तैयार हुआ ब्रिज

कुल 359 मीटर ऊंचा यह पुल है। इस पुल के लिए स्टील और लोहे की सप्लाई दुर्ग के भिलाई स्टील प्लांट से हुई है। इस पुल को इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना कहा जा सकता है। इस पुल के निर्माण में कुल 29,000 मीट्रिक टन स्टील, 10 लाख क्यूबिक मीटर अर्थवर्क, 66,000 क्यूबिक मीटर कांक्रीट और 84 किलोमीटर रॉक बोल्ट व केबल एंकर का इस्तेमाल किया गया है।

बीएसपी के लिए नया गौरव

भिलाई स्टील प्लांट के अमूल्य प्रियदर्शी ने बताया, Chinab highest bridge सेल के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने कुल 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की, जिसमें 5,922 टन टीएमटी बार, 6,454 टन प्लेट्स और 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील शामिल हैं। सेल के अन्य संयंत्रों ने भी मिलाकर कुल 16,000 टन स्टील की आपूर्ति की है।

प्रियदर्शी ने बताया कि यह परियोजना भिलाई स्टील प्लांट के प्रत्येक कर्मचारी के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि उन्होंने देश की सबसे चुनौतीपूर्ण रेल परियोजना में योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद गौरव का दिन है।