चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश हुई नाकाम, 20 मीटर तक घसीटता रहा यात्री, रेलवे पुलिस ने ऐसे बचाई जान

राजनांदगांव। Train accident in cg राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन में रक्सौल जाने वाली चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री का पैर फिसल गया, जिससे ट्रेन के डोर का हैंडल पकड़कर लटक गया और लगभग 20 मीटर तक प्लेटफार्म पर घसीटता रहा। इसी बीच आरपीएफ (RPF) के जवान की सतर्कता और बहादुरी से उस यात्री की जान बच गई। यात्री की जान बचते ही उसने अपने दोनों हाथ ऊपर कर बताया कि वो सुरक्षित है। इसके बाद तुरंत वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई घटना

प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेरला पल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07005) 11.05 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई और दो मिनट ठहराव के बाद समय 11.09 बजे प्लेटफार्म से रवाना हुई। इसी दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। तभी उसका एक शख्स का पैर फिसल गया।

अल गया हादसा, बच गई जान

वह असंतुलित होकर गिर गया और ट्रेन से लटकते हुए प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगा। यात्री ट्रेन के डोर के हैंडल को पकड़कर प्लेटफार्म पर 20 मीटर तक घसीटते रहा। गनीमत रही की वह शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ट्रैक पर नहीं गिरा, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।

इसी दौरान प्लेटफार्म 1 पर ड्यूटी पर तैनात प्रभारी निरीक्षक समीर खलखो ने जैसे ही उस शख्स को ट्रेन से लटकते हुए देखा तो उसे बचाने दौड़े और बिना कोई देर किए उस यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।