बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बघमरा गांव में एक महिला की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गीता बाई देवांगन के रूप में हुई है। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई।
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने बताया कि गीता बाई के सिर और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। घटनास्थल से घर के दूसरे कमरे में रखे एक फावड़े को जब्त किया गया है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में मृतका की बहू पर संदेह जताया जा रहा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच तेजी से जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन यह किसने और क्यों की, इसका खुलासा जांच के बाद ही किया जाएगा।
घर पर केवल सास- बहू थे मौजूद
वहीं मृतिका गीता बाई देवांगन के पति ने इस मामले में जानकारी दी कि एक दिन पहले उनका बेटा घूमने के लिए गया है और वो भी मंगलवार सुबह 9.30 बजे अपनी बेटी सीमा के घर देवरी चले गए थे। घर पर केवल उनकी पत्नी गीता और बहू खिलेश्वरी मौजूद थीं।

