Home » latest updates cg
Tag:

latest updates cg

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला और दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गणेश उत्सव देखने गए एक नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

इतना ही नहीं घटना के बाद अपराधियों ने शव को झाड़ियों के बीच कीचड़ में छुपा दिया। पुलिस को यह मामला तब पता चला जब स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और करीब 12 दिन बाद यानी शनिवार को नाबालिग का शव बरामद किया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

यह मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 14 साल का नाबालिग 12 दिन पहले से गायब था। परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने गुमशुदा दर्ज कर जांच हाथ में ली, लेकिन तलाश नहीं की। परिजन उसकी तलाश में लगे रहे। इसी बीच रविवार को तालाब के पास झाडिय़ों के बीच नाबालिग का शव मिला। लडक़े का शव मिलने के बाद पूरे गांव में हडक़ंप मच गया।

पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा

हत्या की घटना के बाद के पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने विजय धीरज को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी कुलदीप बंजारे व एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या करना बताया।

खुला हत्या का राज

पीएम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ अननैचुरल सेक्स और गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। पूछताछ में आरोपी विजय धीरज ने प्रार्थी के पुत्र के साथ अनाचार करना और उसके पुत्र की ओर से लोगों को बताने के डर से अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस और पॉक्सों एक्ट की धारा 4 जोड़ी जाकर करवाई की गई है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के मामलों से लोग हैरान होते हैं। इसी बीच दुर्ग जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक सोच दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां बोरसी थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तंत्र-मंत्र के तहत कोयल की बलि चढ़ा दी गई।

खून से सना पक्षी, नींबू और सिंदूर देखकर सहम गए बच्चे

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जैसे ही स्कूल के गेट खुले, वहां मौजूद बच्चों और शिक्षकों ने खून से सनी एक कोयल, नींबू और सिंदूर देखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि कई बच्चे डरकर चीख उठे और उन्होंने क्लास में जाने से मना कर दिया। कुछ बच्चों ने तो दोबारा स्कूल आने से भी इंकार कर दिया।

अंधविश्वास में घिरे शिक्षक, बुलाया बैगा

सबसे हैरानी की बात यह रही कि शिक्षकों ने इस घटना की पुलिस या प्रशासन को सूचना देने के बजाय खुद अंधविश्वास में घिरकर एक बैगा को बुला लिया। बैगा ने स्कूल परिसर में अगरबत्ती और कपूर जलाकर पूजा-पाठ किया और दावा किया कि उसने ‘टोटके की काट’ कर दी है। इसके एवज में बैगा को भुगतान भी किया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद शिक्षकों ने रिकॉर्ड कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बैगा तंत्र-मंत्र की ‘काट’ करने का दावा कर रहा है और स्कूल का स्टाफ उसे समर्थन दे रहा है।

डर से बच्चों ने जाने से किया मना

इस घटना के बाद कई बच्चों ने डर के चलते कक्षाओं में जाने से भी मना कर दिया है। बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। इस मामले में स्कूल के शिक्षकों ने कहां कि इस तरह की हरकतें अंधविश्वास फैलाने और माहौल खराब करने की कोशिश है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

अंधविश्वास फैलाने की कोशिश

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीईओ राजेश्वरी चन्द्राकर ने कहा कि यह अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है और बच्चों को डराने का प्रयास है। सभी शिक्षकों और छात्रों को समझाया गया है कि पढ़ाई का माहौल खराब न होने दें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने भी इस घटना पर गंभीरता जताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

cg prime news

दुर्ग,  दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने खैरागढ़ के तत्कालीन नायब तहसीलदार एवं वर्तमान तहसीलदार जिला कबीरधाम रश्मि दुबे को निलंबित कर दिया है। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधानों के विपरीत जाकर हितबद्ध पक्षकार को सुनवाई का अवसर प्रदान किए बगैर ही आदेश पारित कर कर्त्तव्य निवर्हन में गंभीर अनियमितता एवं लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई हुई है।

यहां किया गया अटैच

उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में तहसीलदार दुबे का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर कबीरधाम निर्धारित किया गया है। रश्मि दुबे तहसीलदार को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।

इसलिए हुई निलंबन कार्रवाई

बता दें कि पक्षकार मनोज कुमार पिता स्व. छदामी लाल एवं अन्य के द्वारा न्यायालय आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग में प्रस्तुत द्वितीय अपील प्रकरण में बताया गया कि तहसीलदार ने उनका पक्ष लिए बिना ही आदेश जारी कर दिया जबकि पक्ष रखना उसका मौलिक अधिकार ओर शासकीय नियम है। जिसे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खैरागढ़ एवं न्यायालय आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग के द्वारा विधि विपरीत पाते हुए निरस्त किया गया और तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तातापानी से लगे लुतिसढसा बांध भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात करीब 11 बजे टूट गया। बांध टूटने के बाद पानी की तेज धार में बांध से लगे 2 घर पूरी तरह से बह (Big incident) गए। इस दौरान इन घरों में रहे एक ही परिवार के 8 लोग बह गए। इनमें से 2 महिलाओं का शव रात में ही बरामद कर लिया गया है, दोनों सास बहू हैं। जबकि एक का शव सुबह बरामद किया गया। वहीं 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 2 की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही रात में ही कलेक्टर, SP समेत जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

बताया जा रहा है कि लुतिसढसा बांध 1981 में बनाया गया था। पिछले कई दिनों से बलरामपुर जिले में हो रही भारी बारिश में बांध लबालब हो गया था। मंगलवार की रात में बारिश के दौरान धीरे धीरे बांध का एक हिस्सा बहने लगा था।

इसी बीच रात करीब 11 बजे बांध टूट गया और वहां स्थित 2 घरों को बह के गया। इस दौरान दोनों घरों में एक ही परिवार के महिला, पुरुष और बच्चे समेत 8 लोग मौजूद थे, जो बांध के पानी के साथ बह गए।

यह देख गांव में हो हल्ला हुआ और सूचना पर भाजपा नेता धीरज सिंहदेव मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कलेक्टर और एसपी को दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बहे लोगों की तलाश शुरू की।

Big incident: सास-बहू का मिला शव, 6 की तलाश जारी

रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने रात में ही तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 2 महिलाओं 60 वर्षीय बसतिया पति रामवृक्ष खैरवार तथा उसकी बहू रजंती पति गणेश 26 वर्ष का शव झाड़ियों में फंसा मिला।

वहीं झाड़ियों में फंस जाने से रामवृक्ष की जान बच गई। उसकी हालत गंभीर है। बुधवार की सुबह एक और व्यक्ति की लाश मिली। इसके अलावा रामवृक्ष का बड़ा बेटा गणेश, गणेश के 2 बच्चे, छोटी बहू लापता थे, जिनमें से 3 मिल गए, उनकी हालत गंभीर है। वहीं अन्य 2 की तलाश जारी है।

कई मवेशियों की भी मौत, फसल बर्बाद

बांध बह जाने से ग्रामीणों के कई मवेशियों की भी मौत हो गई। इनमें कई तो खूंटे में बंधे स्थिति में थे। वहीं कई बह गए। बांध बह जाने से टमाटर समेत अन्य फसल भी बर्बाद हो गए। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

सरगुजा। Elephant Terror: सरगुजा जिले के उदयपुर और मैनपाट इलाके में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के खेत और घर रोज हाथियों की चपेट में आ रहे हैं। फतेहपुर, हरिहरपुर और घाटबर्रा गांवों में हाथियों का जमावड़ा बना हुआ है। इसके चलते धान और मक्के की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसान दहशत और गुस्से में हैं।

हाईवे पर रुका ट्रैफिक

बता दें कि 2 सितंबर यानी मंगलवार को हाथियों का एक दल नेशनल हाईवे 130 पर साल्ही और तारा के बीच से गुजरा। करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। वाहन चालक और यात्री हाथियों के गुजरने का इंतज़ार करते रहे।

ग्रामीणों ने कहा – फसल बचा पाना मुश्किल हो रहा है

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की रखवाली करने के बावजूद फसल बचा पाना मुश्किल हो रहा है। कई बार हाथी गांव में घुसकर घरों को भी तोड़ देते हैं। अब तक आधा दर्जन से ज़्यादा किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है।

Elephant Terror: वन विभाग की ड्यूटी

हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने विशेष टीमें बनाई हैं। इन टीमों में वन अधिकारी, रक्षक और हाथी मित्र दल के सदस्य शामिल हैं। रातभर हाथियों की लोकेशन पर निगरानी रखी जाती है। बावजूद इसके, हाथी-मानव संघर्ष बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में हाथियों के हमले से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

बलरामपुर। Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई करने वाले हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद DEO ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। हेडमास्टर ने डंडे से मारे जाने के कारण छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसका इलाज अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला

शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया कक्षा दूसरी की छात्रा है। 25 जुलाई को पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए और मासूम के पैरों पर डंडे से मारा। पिटाई के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जेल भेजा गया हेडमास्टर

मामला सामने आने पर बीईओ शंकरगढ़ जय गोविंद तिवारी ने डीईओ बलरामपुर के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई। गुरुवार को पुलिस ने हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो (55) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 115(2) और जुवनाइल एक्ट की धार 75, 82 के तहत कार्रवाई की और हेडमास्टर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

डीईओ ने किया हेडमास्टर को सस्पेंड

मामले में बीईओ शंकरगढ़ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बलरामपुर DEO डीएन मिश्रा ने हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो को छात्रा से मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। डीईओ डीएन मिश्रा ने हेडमास्टर को नोटिस जारी किया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीईओ ने हेडमास्टर ने आरोपों को खारिज कर दिया।

इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च

एक्स-रे में पता चला था कि ललिता के पैर में फ्रैक्चर है, फिर मासूम का इलाज हुआ। शिवकुमार यादव ने बताया कि इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हेडमास्टर ने अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं दी। हेडमास्टर ने खर्च देने का आश्वासन दिया था। वे उपचार के लिए अंबिकापुर आ गए थे, इसलिए कहीं शिकायत नहीं की गई है। वे चाहते हैं कि हेडमास्टर इलाज का खर्च वहन करे।

बलौदाबाजार। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ मारपीट व लूट की गई। यह वारदात राज्य के मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे ने कृष्णा वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पीड़ित का कहना है कि ‘चाचा हमारे मंत्री हैं’ कहकर धौंस दिखाया और 15-20 साथियों के साथ मिलकर पीटा इतना ही इस घटना से राजनितिक माहौल गरमा गया है।

आरोप है कि पुलिस पहले एफआईआर दर्ज करने से भी बचती रही। हालांकि बाद में दखल के एफआईआर दर्ज तो हुई। लेकिन उसमें कई बातें छुपाई गई। जिससे पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। वहीं, मंत्री ने भी मामले में सफाई दी है। पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला 9 अगस्त की रात का है। ठेलकी का रहने वाल विनोद दुबे (50) ढाबाडीह पेट्रोल पंप में काम करता है। शनिवार की रात वह ड्यूटी पर था। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा का भतीजा कृष्णा शनिवार रात गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पहुंचा था। इसके बाद भतीजे ने उसे पेट्रोल पंप के पास वाले ढाबे में बुलाकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने राजा वर्मा (43), आशीष बघेल (43) और भीम साहू (26) को गिरफ्तार किया है।

मंत्री का धौंस दिखाकर मारपीट

पीड़ित विनोद दुबे ने बताया कि जा वर्मा ने अपने चाचा को मंत्री बताते हुए धमकाया। फिर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। अगले दिन मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लूट का जिक्र नहीं किया है।

मंत्री ने दी सफाई

वहीं इस मामले में मंत्री टंकराम वर्मा का सफाई देते हुए बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। कानून अपने जगह में कानून से बड़ा कोई नहीं है। जो भी गलत काम है उस पर कार्रवाई होगी। मंत्री से हम राजनीति कम और धार्मिक व्यक्ति है। हम गलत काम करने वालों को सरंक्षण नहीं देते समर्थन नहीं देते हैं।

मंत्री टंकराम वर्मा के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि मंत्री अपने भतीजे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस भी मामले को दबाने में लगी है। एफआईआर नंबर 756 पुलिस की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा, जो संदेह पैदा करता है।

दुर्ग। Durg School Fight: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को 10वीं के स्टूडेंट्स ने स्कूल में 11वीं के छात्र को जमकर पीटा है। छात्र को सीढ़ी से घसीटकर मारे हैं, जिससे कान फट गया है। दांत टूट गए हैं। आंखों में सूजन है। गंभीर हालत में उसे ICU में भर्ती है। फिलहाल अभी हालत सामान्य है और इलाज जारी है।

पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित स्टूडेंट का नाम अरमान खान (16) है। वह DAV मॉडल स्कूल आर्यनगर में पढ़ाई करता है। घटना उस समय हुई जब लंच टाइम के दौरान अरमान खान वाशरूम जाने के लिए सीढ़ियों से गुजर रहा था। आरोप है कि 10वीं कक्षा के छात्रों इरफान खान, राजवीर और एक अन्य ने अरमान का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी।

मामला यहीं नहीं रुका और छात्रों ने अरमान पर मुक्कों और कड़े से हमला किया और उसे सीढ़ियों से नीचे पटक दिया। बीच-बचाव करने आई अरमान की सहपाठी जारा को भी धक्का देकर हटाया गया। थाने में FIR दर्ज हो गई है।

जहां लड़ाई हुई, वहां नहीं हैं CCTV कैमरे

वहीं DAV मॉडल स्कूल आर्यनगर की प्रिंसिपल रम्मी सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन यह घटना बाथरूम के आसपास की बताई जा रही है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। घटना के संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय को भी सूचित कर दिया गया है।

स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी

इस मामले में दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा का कहना है कि कुछ देर पहले ही इसकी जानकारी मिली थी। मैंने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को तलब किया था। नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस में इस घटना के कारणों की जानकारी मांगी गई है। इसके बाद हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अंबागढ़-चौकी। CG Political News: अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में भाजपा नेता एवं अंबागढ़-चौकी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर तिवारी को पार्टी के जिला महामंत्री ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 5 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। पार्टी नेताओं के मुताबिक, उनका निष्कासन तय माना जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोरचाटोला की सरपंच और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने शंकर तिवारी पर 70 हजार रुपए की मांग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को जनपद पंचायत परिसर में बुलाकर 15 हजार रुपए नकद लिए गए। नीलिमा ठाकुर का कहना है कि वह आदिवासी महिला सरपंच हैं और पति के निधन के बाद लगातार पार्टी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन जनपद उपाध्यक्ष बार-बार पैसों की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ शिकायत

बता दें कि अंबागढ़- चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला की सरपंच एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का आरोप लगाया था। उन्होंने ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष से की थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गरियाबंद। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। इस दर्दनाक हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सभी कार में बिलाईगढ़ से 5 लोग सवार होकर गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रविवार देर रात 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकी आ गई। जिस कारण कार एक पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं।

रात भर चीखते-चिल्लाते रहे घायल

बताया जा रहा है कि, कार के नाले में गिरने से सभी गेट लॉक हो गए। जिससे पांचों लोग अंदर ही फंस गए। वो रात भर चीखते-चिल्लाते रहे। जब सुबह करीब 5 से 6 बजे लोग शौच के लिए नाले के पास पहुंचे, तो उनकी नजर कार पर पड़ी। जिसके बाद गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

हादसे में अपनी जान गवाने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी ​​​​​​(38) भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। वहीं राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव घायल हैं। तीनों घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांकेर। Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार युवक की लापरवाही से मंडी निरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 2 अगस्त शनिवार चारामा थाना क्षेत्र की है। यहां एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए फिसलकर गिरता है और उसकी बाइक फिसलते हुए सामने से जा रही मंडी निरीक्षक पुरुषोत्तम सेन (उम्र 50 साल) की बाईक से टकरा जाती है। टक्कर के कारण मंडी निरीक्षक का संतुलन बिगड़ता है और वे पास ही चल रहे टैंकर के नीचे आ जाते हैं। टैंकर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

शोक की लहर

यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जब मंडी निरीक्षक ड्यूटी खत्म कर केशकाल से अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मंडी निरीक्षक के सहकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना को तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और सख्त नियमों की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

रायपुर। IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद राज्य के कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सूची में 2021, 2022 और 2023 बैच के अफसरों का नाम शामिल है। राज्य सरकार ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों की प्रशिक्षण उपरांत यह आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, IPS ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक CSP होंगे। IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया। IPS राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, IPS वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, IPS अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी, IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।

Newer Posts