10 हजार में दूसरे राज्यों से बुलाई जाती थी लड़कियां, गिरफ्तार 5 युवतियां के फोन में मिले 250 से ज्यादा अश्लील फोटो-Video

रायपुर। राजधानी में लगातार देहव्यापार के खुलासे हो रहे है, आए दिन पुलिस गंदा काम करने वाले आरोपियों को दबोच रही है। वहीं एकबार फिर रायपुर पुलिस ने देहव्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 युवतियां फरार है।

पुलिस के अनुसार, मारपीट में शामिल युवतियों के मोबाइल की जांच के दौरान 250 से ज्यादा युवतियों का नेटवर्क सामने आया है, जो देह व्यापार से जुड़ा हुआ है। इन मोबाइलों में आपत्तिजनक चैट, सौदेबाजी की बातचीत, अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं।

संपर्क में कई बड़े कारोबारी

बताया जा रहा है कि 10-10 हजार रुपए में दूसरे राज्यों से भी लड़कियां बुलाई जा रही हैं। उन लड़कियों को आने-जाने और रहने की पूरी सुविधा दी जाती है। आउटर की कॉलोनियोंं में युवतियों ने फ्लैट लेकर रखा हुआ है। यहां इन युवतियों को ठहराया जाता है। वहीं से युवतियों को लेने गाड़ियां आती हैं, जिसमें बैठकर वे पार्टी वाली पहुंचती हैं। इतना ही नहीं इन लड़कियों के संपर्क में कई बड़े कारोबारी भी हैं।

रायपुर समेत कई जिलों में होती थी सप्लाई

पुलिस ने रविवार को रैकेट में शामिल 5 लड़कियों और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, लड़कियों का रैकेट रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर से लेकर बस्तर तक चल रहा था। इसमें दिल्ली, पं. बंगाल और नार्थ-ईस्ट की लड़कियां भी शामिल हैं।