रविशंकर यूनिवर्सिटी में ACB Raid, रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, मुंगेली में घूसखोर पटवारी अरेस्ट

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. ACB raids Ravishankar University रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी में एसीबी (ACB RAID) के छापे से मंगलवार को हड़कंप मच गया। यहां वित्त विभाग में पदस्थ क्लर्क दीपक शर्मा को एसीबी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रकाश ठाकुर लखौली, रायपुर का रहने वाला है। वह यूनिवर्सिटी का ही रिटायर्ड कर्मचारी है।

पेंशन रूका तो मांगा रिश्वत

पीडि़त ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि पेंशन/ग्रेच्युटी रुकने से वह रविशंकर यूनिवर्सिटी के वित्त विभाग पहुंचा। वहां दीपक शर्मा (वर्ग-2) से मिला तो दीपक ने 30 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की। इस पर शिकायतकर्ता प्रकाश ने रायपुर एसीबी में लिखित शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने 10 जून मंगलवार को क्लर्क दीपक शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

इधर मुंगेली जिले में भी ACB ने एक रिश्वतखोर पटवारी को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी को भी एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी उत्तम कुर्रे दाऊपारा जिला मुंगेली का निवासी है।

दस्तावेज में सुधार के लिए मांगी रिश्वत

एसीबी के अनुसार, 30 मई को नगर पंचायत बोदरी, बिलासपुर निवासी टोप सिंह अनुरागी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम केसली कला में स्थित उनकी और उनके परिवार की 1.43 एकड़ जमीन के दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां थीं। रिकॉर्ड में उनका नाम टोप सिंह की जगह तोप सिंह दर्ज था और उनकी बहन के नाम के साथ पिता के स्थान पर पति का उल्लेख था। इन त्रुटियों को सुधारने और जमीन का नक्शा, खसरा, बी-वन प्राप्त करने के लिए जब वह केसलीकला के पटवारी उत्तम कुर्रे से मिले, तो पटवारी ने इस काम के एवज में 25,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। 10 जून को शिकायतकर्ता को रिश्वत राशि के साथ पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने मुंगेली सुरी घाट स्थित अपने कार्यालय में रिश्वत राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।