CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। पुलिस के अधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्टर से रिश्वत मांगने की वायरल ऑडियो ने अफरातफरी मच गई है। जैसे ही यह आडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मौखिक आदेश पर तत्काल प्रभाव से दोनों थाना के एसआई और एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि खुर्सीपार थाना एसआई सतीश साहू और भिलाई तीन थाना के एएसआई नारदलाल तांडेकर के खिलाफ ट्रांसपोटर्स से रिश्वत मांगने की शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरु हो गई है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के आदेश पर तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
6 हजार और 15 हजार रुपए क्यूआर कोड से मांगने का आरोप
सीएसपी के पास हुई शिकायत के अनुसार 3 मार्च को खुर्सीपार पदस्त एसआई सतीश साहू के खिलाफ ट्रांसपोर्टर जसगीत सिंग ने शिकातत की। गाड़ी को छोडऩे के एवज में 6 हजार की मांगने का आरोप है। 22 फरवरी को भिलाई तीन थाना में पदस्थ एएसआई नारदलाल तांडेकर के खिलाफ ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंग ने 15 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। साथ ही रिश्वत की बात करने आडियों भी संलग्न किया है। यह ऑडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।