नक्सल आपरेशन में तैनात एएसपी के ड्राइवर सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@दुर्ग/राजनांदगांव. गढ़चिरौली में फिर एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पिछले महीने एक और जवान ने खुदकुशी कर ली थी। मंगलवार को नक्सल आपरेशन एएसपी के चालक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस खबर से महकमे में खलबली मच गई।

गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल ऑपरेशन में तैनात एएसपी के बंगले में वाहन चालक मदन गौरकर (47 वर्ष) ने अपने सर्विस राइफल से खुद की जान ले ली। यह जवान 1992 में गढ़चिरौली जिला पुलिस में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि जवान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। जिसके चलते उसने यह घातक कदम उठाया।

जांच के आदेश
एसपी शैलेष बलकवड़े ने पूरे मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बीते माह धनोरा थाने में पदस्थ एक एएसआई ने पारिवारिक कारणों से खुद की जान ले ली थी।

Leave a Reply