अपनी प्यारी बहन को रक्षा बंधन पर भेजिए प्यारा सा व्हाट्सऐप मैसेज

Raksha bandhan: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। साथ ही, भाई को उपहार मिलता है।

Raksha Bandhan पर हम बता रहे है खास लाइनें

इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुरक्षा की प्रार्थना करती है तो वहीं भाई भी बहन की सुरक्षा करने का वादा करते हैं। रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हों, तो वे संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं साझा करते हैं। यदि आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ विशेष और दिल को छू लेने वाले संदेश लेकर आए हैं।

1. राखी का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है !
Happy Raksha Bandhan 2024 !

2. थोड़ा सा प्यार,थोड़ी सी तकरार
ऐसा ही होता भाई-बहन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024

3. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
इस पावन पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए
भाई-बहन का अटूट बंधन और भी मजबूत हो

4.रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर
भगवान आपकी जोड़ी को हमेशा खुशहाल बनाए रखें
भाई-बहन का रिश्ता हमेशा प्यार और सुरक्षा से भरा रहे।

5.रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां
ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे
भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे।

6. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

7. बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan 2024 !