बालोद. डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गंजईडीह में गुरुवार की शाम 5 बजे हादसे में एक किसान गजेंद्र कोकिला (32) की मौत हो गई. दरअसल उसी गांव का प्रमोद कुमार खेत में बोर लाइन का फाल्ट सुधारने गया था। फाल्ट सुधारने के दौरान प्रमोद करंट की चपेट में आ गया और खेत में गिर गया। इस घटना को देख दूसरे खेत में काम कर रहे गजेंद्र कोकिला उन्हें बचाने गया। उसके ऊपर से बिजली के तार को हटाया। प्रमोद करंट की चपेट से बच गया, लेकिन गजेंद्र भी करंट की चपेट में आ गया और वह खेत में ही बेहोश हो गया जिसके बाद उसे तत्काल गांव लाकर संजीवनी 108 से डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।