लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रिसाली निगम ने वसूले 9 हजार 500 रुपए जुर्माना

– दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई

भिलाई@ CG Primenews. कोविड-19 वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम व नियंत्रण करने रिसाली नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। इस बीच लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 9 हजार 500 रुपए वसूल किया। वहीं कोल्ड गाइडलाइन पालन करने की सख्त हिदायत दी।

रिसाली नगर निगम की टीम ने मंगलवार को रिसाली, रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। छत्तीसगढ़ बीएसपी सब्जी मार्केट मे लाॅकडाऊन नियमो का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों से 9 हजार रुपए जुर्माना वसूला। उसी प्रकार उमरपोटी से केशवदास नामक व्यक्ति झोले मे सब्जी लाकर स्टेशन मरोदा में बीएसपी कर्मियो को सब्जी बेच रहा था, निगम की टीम को देखकर भागने लगा, उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। लाॅकडाऊन के दौरान सब्जी ना बेचने की नसीहत देकर छोड़ा गया। इस प्रकार कुल 9500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

घर पर रहे सुरक्षित रहे

रिसाली निगम कमिश्नर ने तेज गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी नागरिकों से घर पर ही सुरक्षित रहने और लाॅकडाऊन के सभी नियमो का पालन करने की अपील की गई। उक्त कार्रवाई में निरीक्षण व कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, धर्मरक्षक पाठक, टेकराम हरिन्द्रवार, पंकज भगत व पुलिस प्रशासन के अनूप शर्मा, अमित वर्मा व विपिन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply