भिलाई@CG Prime News. पीडीएस के चावल का किराए के ट्रक में अवैध परिवहन और बिक्री करने वाले गोदाम संचालक को दुर्ग पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक से 250 क्विंटल चावल जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 9 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर से निकले एक ट्रक में पीडीएस का चावल लोड है। जिसके बाद सीएसपी विवेक शुक्ला ने नाकेबंदी करते हुए वाहन चालक को रोका। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह नीरज अग्रवाल के गोदाम से चावल भरकर समोदा ले जाने का काम करता है। पुलिस ने नीरज ट्रेडर्स के नाम से धमधा रोड में गोदाम संचालित करता है आरोपी नीरज पर शिकंजा कसा तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई
धान खरीदी के बीच पीडीएस चावल के अवैध परिवहन के काम में लिप्त आरोपी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में पुलिस अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर रही है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अवैध परिवहन में उपयोग होने वाले ट्रक सीजी 07 एसी 0769 को भी जब्त किया गया है। आरोपी से जब पीडीएस के चावल के दस्तावेजों की मांग की गई तो वह देने में असमर्थ हो गया। जब्ती माल की जांच छत्तीसगढ़ वेयर हाउस स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड दुर्ग के क्वालिटी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर वर्मा ने की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।