राजनांदगांव/तुमड़ीबोड़. राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलईरवार में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन जाति अलग-अलग होने के कारण घर व समाज के लोगों उनके एक होने में
अडंग़ा बन रहे थे। ऐसे में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। गांव में मातम का माहौल है।
एक दिन पहले घर से चले गए थे दोनों
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तिलईरवार निवासी 21 वर्षीय कमलेश पटेल और 19 वर्षीया सोहद्रा महिलांगे के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन सामाजिक रीति रिवाज के चलते अलग-अलग जाति से होने की वजह से उनके प्रेम को स्वीकार नहीं किया जा रहा था। ऐसे में दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोची और गुरुवार को दोनों ही अपने घर से चले गए।
खेत के मेड़ पर फंदे से झुलता मिला शव
शुक्रवार को दोनों का शव तिलईरवार क्षेत्र के एक खेत के मेड़ में लगे पेड़ पर फंदे से झूलता दिखाई दिया। दोनों का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों के बयान और सभी पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है।