रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने भाजपा के सुनील सोनी के सामने उतारा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश को, कांटे की टक्कर, 13 नवंबर को होगी वोटिंग

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में उपचुनाव (raipur south seat election 2024) को लेकर राजनीति गरमा गई है। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनावी फीवर चढऩे लगा है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। आकाश शर्मा वर्तमान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

ऐलान से पहले मिलने लगी थी बधाई
मंगलवार को एक ओर जहां आकाश के घर में बड़ी संख्या में समर्थक सुबह से ही नाम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नाम घोषित होने से पहले ही बधाई दे दी थी।

कांटे की टक्कर रही
रायपुर दक्षिण की सीट बनने के बाद से 2023 तक हुए चार चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हर बार बड़े अंतराल से हारे हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल सबसे कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशी थे। इस चुनाव में बृजमोहन की लीड महज 17496 थी।

इसलिए खाली हुई सीट
रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने दावेदारी की थी लेकिन महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया था। दिन भर आकाश शर्मा को सोशल मीडिया पर मिली बधाई

दरअसल, राज्य बनने के बाद चौथे चुनाव में भाजपा को एंटी इनकंबेंसी की सामना करना पड़ा था। बृजमोहन किसी तरह रायपुर की यह सीट बचाने में कामयाब हो पाए थे। इसके बाद 2023 के चुनाव में बृजमोहन ने कांग्रेस के डॉ. महंत रामसुंदर दास को सबसे ज्यादा 67 हजार से अधिक वोटों से हराया।