भिलाई@CG Prime News. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सेक्टर-5 के पूर्व पार्षद शिव प्रकाश शिबु और रुआबांधा रंगबहादुर ने जवाहर उद्यान तालाब का निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई और झाडिय़ों की कटाई को लेकर बीएसपी टाउनशिप के सीजेएम से मुलाकात की।

शनिवार को बीएसपी नगरसेवा विभाग के सीजेएम यूके झां से पार्षद शिव प्रकाश शिबु मिले और उनसे तालाब की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर चर्चा की। सीजेएम ने आश्वासन दिया है कि तालाब के आस-पास की साफ-सफाई करा दी जाएगी। इसके अलावा तालाब के पास उगी झाडिय़ों की कटाई भी करा दी जाएगी। मुख्य द्वार को भी खोल दिया जाएगा।
तालाब में उमड़ती है हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
छठ पर्व उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार है। जवाहर उद्यान तालाब के घाट पर हजारों व्रतियों की श्रद्धा एवं लोगों का उत्साह यहां देखते बनता है। छठ घाट पहुंच कर भगवान सूर्य का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते है।

