CG Prime News@भिलाई. Police took out a procession of criminals in Charoda, people surrounded the police station भिलाई थाना क्षेत्र के पंचशील नगर चरोदा में बुधवार रात को जमकर बवाल हो गया। यहां चार निगरानी बदमाशों के गुंडई से परेशान सैकड़ों लोगों ने मिलकर आधी रात को भिलाई तीन थाने का घेराव का दिया। लगभग एक घंटे तक लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस के खिलाफ लोगों का दिखा आक्रोश
आक्रोशित लोगों का कहना था कि थाने का निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और उसके दो साथी आए दिन मोहल्ले में मारपीट करते हैं। गुंडई दिखाकर लोगों को परेशान करते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने एक युवक पर रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बावजूद पुलिस (Bhilai 3 police) ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। ऐसे निगरानी बदमाशों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए। लोगों के प्रदर्शन को देखकर भिलाई तीन थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर रात 12 बजे लोग अपने घर लौटे।

सुबह चारों आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
बुधवार रात को पंचशील नगर में शराब पीने के दौरान युवक पर रॉड से हमला करने वाले निगरानी बदमाश भवानी शंकर तिवारी, कालू और इनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भिलाई तीन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर चरोदा में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान सैकड़ों लोग आरोपियों के इस जुलूस को देखने के लिए जुटे।
युवक पर किया था प्राणघातक हमला
जुलूस के दौरान लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बुधवार रात युवक पर हमला किया था। जिसकी हालत गंभीर है। क्षेत्र में निगरानी बदमाश लंबे समय से दहशत फैला रहे थे। इसलिए इनका जुलूस निकाला गया है। ताकि लोगों के मन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।




