@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे संकल्प जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। प्रशासन, समाज एवं समाजिक संस्थाओं को अपनी अपनी भागीदारी निभानी होगी। तभी हम दुर्ग जिले को नशे से मुक्त जिला बना सकते है। यह बात एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने दुर्ग नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक अच्छे समाज का निर्माण करके दें। ताकि भविष्य में वे इस समाजिक बुराईयों से दूर रहे।
एसपी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप जब भी कहो मैं हमेशा और आपके साथ 24 घंटे उपस्थित रहूंगा। समाज में जो नशे का व्यापार कर रहे है। उसकी सूचना हमें दें। ताकि हम उन तक पहुंचकर कार्रवाई कर सके और उनको भी इस सामाजिक बुराई से बाहर ला सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त दंडाधिकारी अरविंद एक्का, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, एसडीएम अरविंद मिरी, एएसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा, पद्मश्री तवर, सीएसपी (आईपीएस) चिराग जैन, समाज कल्याण विभाग अमित सिंह, महिला बाल विकास विभाग अजय शर्मा, कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र अजय देशमुख, ट्रांसपोर्टर के पदाधिकारी, चालक परिचालक और समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
दुर्ग को नशामुक्त करना है
एएसपी सुखनंदन राठौर कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दुर्ग पुलिस द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है, जो कि नशा के कारण होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं नशे के कारण हमें क्या नुकसान होता है। इस पर नियंत्रण रखने कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्ति दंडाधिकारी अरविंद एक्का ने बताया कि नशा एक समाजिक बुराई जिसे दूर करने जिला प्रशासन विभाग द्वारा अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशे से दूर रहने अपील किया जा रहा है। ताकि एक स्वस्थ्य एवं खुशनुमा समाज का निर्माण किया जा सकें।
आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने कहा कि पुलिस द्वारा किए जा रहे इस नेक अभियान में नगर निगम सहयोग करेगा। नशे के कारण होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और लोगो को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा सके। एसडीएम हरिवंश मिरी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने विचार को प्रकट करते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान कि प्रशंसा की। अन्य अधिकारियों ने अपनी बात रखी। समाज को नशा मुक्त करने में सहयोग करने का भरोसा दिया।