पीएम इंटर्नशिप योजना: अप्रेंटिसशिप में हर महीने मिलेंगे ₹5000

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 को लेकर उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में आयोजित हुई आवश्यक बैठक

दुर्ग|प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 (PM Internship Scheme) के क्रियान्वयन को लेकर आज उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अमिताभ दुबे, अतिरिक्त संचालक, तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर ने की, जबकि योजना के नोडल अधिकारी एवं संस्था के प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CG Prime News

(PM Internship Scheme: ₹5000 will be given every month in apprenticeship)

इस महत्वपूर्ण बैठक में आरके कुर्रे, उप संचालक, जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग, टीएस सतपुते, संयुक्त संचालक आईटीआई भिलाई, छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित शासकीय व निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं आई.टी.आई. संस्थानों के कुल 32 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करें

बैठक के दौरान अतिरिक्त संचालक डॉ. दुबे ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं तक योजना की जानकारी पहुंचाएं एवं उन्हें आवेदन हेतु प्रेरित करें। उन्होंने विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों को साझा करते हुए युवाओं को इंटर्नशिप हेतु आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन की गति बढ़ाने पर बल दिया।

योजना के लाभ से अवगत कराने की अपील

नोडल अधिकारी प्रकाश पाण्डेय ने अपूर्ण आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें योजना के लाभों से अवगत कराने एवं आवेदन पूर्ण करने की अपील की। योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत सरकार के कॉर्पोरेट उपक्रमों में एक वर्ष की अप्रेंटिशशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह 5000 रुपये मानदेय तथा 6000 रुपये एकमुश्त अन्य व्यय हेतु दिए जाएंगे।

यह योजना पूर्णता निशुल्क

यह योजना पूर्णतः नि:शुल्क है तथा इसका उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक अनुभव और कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाना है। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।