पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम आरोपी के मोबाइल में पूरी लिस्ट, कपड़ा बेचने के बहाने पंडाल में घुसकर करते थे चेनस्नेचिंग

– धार्मिक स्थालों पर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

भिलाई. सामाजिक, धार्मिक और वैवाहिक स्थलों को टारगेट करने वाले चेन स्नेचिंग गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना तीन महिलाओं को पकड़ा। महिला ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। इसके पहले दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया।

सेक्टर-6 कंट्रोल रुम में दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने मीडिया ट्रायल लिया। जांजगीर- चांपा के अकलतरा गांव पिपरसक्ती निवासी चेन स्नेचिंग का मुख्य सरगना सुरेन्द्र पुरहोले (29 वर्ष) मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए रोने लगा। उसके सामने आरोपी पत्नी और शाली भी एक बार मौके देने की मिन्नते करती नजर आई। उधर तीसरी आरोपी महिला उसके गांव की रहने वाली है। उसने भी मांफी मांगा। लेकिन एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने उन्हें न्यायधिस के सामने माफी मांगने की सलाह दी।

धार्मिंक स्थानों को करते है टारगेट

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उस गांव से ज्यादातर लोग इसी कार्य में लिप्त है। यह गिरोह धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को टारगेट करते है। कपड़ा बेचने के बहाने कार्यक्रम स्थल में घुसते है। महिला की चेन स्नेचिंग कर फरार हो जाते है। तक पार कर दी। पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र ने खुलासा किया। उसकी पत्नी घर के कर्ज को चुकाने और शौक पूरा करने के लिए चोरी कराती है।

जयंती में महिला की डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि गातापारा निवासी रमाबाई साहू, सवाना बाई निर्मलकर और उमा बाई साहू ने जामगांव (आर) थाने में शिकायत की है। 21 अप्रैल को साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम और सामूहिक आदर्श विवाह से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज आरोपियों की पहचान हुई थी।

एसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को खंगाला गया। उसमें कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम की तिथि सहित पूरी लिस्ट रखा था। इसके अलावा न्यूज पेपर की कटिंग को भी रखा था। चार आरोपी गिरफ्तार सुरेन्द्र पुरहोले (२९ वर्ष), पत्नी- रनिया पुरहोले (24 वर्ष), शाली- सरला साहू (35 वर्ष) और गांव की रहने वाली संत कुमारी नायक पति नरेन्द्र नायक (33 वर्ष)