एक बार फिर सामने आई पुलिस की गुंडागर्दी, अवर होम में एचआईवी पीड़ित बच्चीयों और आप पार्टी की महिला नेत्री की जमकर कर दी पिटाई

बिलासपुर@cgprimenews. आम आदमी पार्टी की नेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ तथा अवर होम में रहने वाली HIV पीड़ित बच्चीयों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की आम आदमी पार्टी कड़ी और सख्त शब्दो मे निंदा की है। आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि अमेरी स्थित अवर होम में रहने वाली HIV पीड़ित बच्चियों के साथ कल पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँच कर बल पूर्वक मारते हुए बच्चियों के बाल पकड़ कर घसीटते हुए गाड़ी में भरकर अलग अलग जगहों पर ले जाया गया था।

इस बीच इस मामले की इन बच्चियों को न्याय दिलाने हेतु खड़ी आम आदमी पार्टी की नेत्री और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ भी मारपीट की गई और उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिससे वो घायल हो गई है और कल देर रात मुचलके में आप नेत्री प्रियंका को छोड़ा गया।

प्रियंका का हाँथ काम नही कर रहा है हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा किये अमानवीय कृत्य की आंखों देखा वीडियो और आवर होम के स्टाफ द्वारा लगातार वीडियो के माध्यम से इस बर्बरता को सोशल मीडिया में डाला गया है, जिस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी 14 बच्चीयों और आप नेत्री के साथ की गई है उससे आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है।

आम आदमी पार्टी के नेत्री और जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा की इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मानवीय संवेदना के साथ बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बातचीत और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से हल करना चाहिए वहां पुलिस कार्यवाही की जरूरत ही नहीं है। प्रदेश सरकार से पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।

पार्टी ने कहा है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्यवाही नही की गई तो वे पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ… बड़ा आंदोलन करेंगे.

Leave a Reply