19 अगस्त से विधायक देवेंद्र यादव करेंगे प्रगति यात्रा

पूरे शहर भर में 251 किलोमीटर ही पैदल यात्रा करेंग

पहले दिन हॉस्पिटल सेक्टर को मिलेगी 1.3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

15 साल बनाम 5 साल की होगी बात, विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा

CG Prime News@भिलाई. विधायक देवेंद्र यादव प्रगति यात्रा की शुरूआत करने वाले है। ये यात्रा 19 अगस्त से भिलाई विधानसभा क्षेत्र से निकाली जाएगी। हर वार्ड के हर गली मोहल्ले से होकर यह प्रगति यात्रा गुजरेगी। विधायक यादव पैदल पूरे वार्डों का भ्रमण करेंगे। इस यात्रा की शुरूआत सेक्टर-7 से की जाएगी, जो पूरे टाउनशिप के वार्डों से होते हुए खुर्सीपार छावनी के अंतिम वार्ड के अंतिम व्यक्ति के घर तक पहुंच कर समाप्त होगी। इस यात्रा में विधायक 251 किलोमीटर पैदल चलेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के पहले उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने 76 किलोमीटर की पदयात्रा की। इस मौके पर पहले ही दिन हॉस्पिटल सेक्टर को एक करोड़ 30 लाख की विकास कार्य की सौगात देंगे। शनिवार से शुरू होने वाली इस प्रगति यात्रा में पहले दिन सेक्टर 9 वार्ड 69 में नाली निर्माण, उद्यान निर्माण एवं संधारण, बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबाल कोर्ट निर्माण से संबंधित 45.40 लाख के कार्यों का लोकार्पण होगा। वहीं प्रकाश व्यवस्था, उद्यान निर्माण, पेवर ब्लॉक, डोम शेड निर्माण, वाटर एटीएम लगाए जाने से जुड़े 58 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इस दौरान जनता के बीच 15 साल बनाम 5 साल की विकास पर बात की जाएगी।